Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Kia लांच करने जा रही है भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार EV6, 4.5 मिनट की चार्जिंग में मिलेगी 100 किलोमीटर की रेंज

हमें फॉलो करें Kia लांच करने जा रही है भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार EV6, 4.5 मिनट की चार्जिंग में मिलेगी 100 किलोमीटर की रेंज
, शनिवार, 9 अप्रैल 2022 (18:07 IST)
Kia अपनी EV6 से ईवी मार्केट में धमाकेदार इंट्री करने जा रही है। Kia EV6 का वैश्विक डेब्‍यू पिछले साल हुआ था। यह कंपनी का पहला ऑल-इलेक्ट्रिक व्‍हीकल है। 
 
फीचर्स की बता करें तो Kia EV6 में 77.4 kWh बैटरी पैक के साथ ड्यूल मोटर सेटअप है, जो 576hp की पावर और 740Nm टॉर्क देता है। EV6 भारत में Kia का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल होगा। लांचिंग से पहले इसे भारत की सड़कों पर टेस्ट ड्राइव में देखा गया है। 
 
Kia भारत में अभी तक Sonet, Seltos, Carnival और Carens जैसी पेट्रोल-डीजल कारें बेचती है। हालांकि Kia ग्लोबल मार्केट में पहले ही 6 इलेक्ट्रिक कार उतार चुकी है। 
 
यह भारतीय बाजार में Kia की पहली कार होगी। फीचर्स की बात करें तो Kia EV6 GT वैरिएंट सिर्फ 3.5 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्‍पीड 260 किमी/घंटा तक है। 
 
यह स्‍पीड और पावर इसे Porsche Taycan 4S से भी आगे ले जाती है। खबरों के मुताबिक Kia EV6 में 800 वोल्ट का चार्जिंग आर्किटेक्चर है, जो इसे सिर्फ 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है। यह कार सिर्फ 4.5 मिनट की चार्जिंग में 100 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। (Photo Courtesy : Instagram)  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सियासी पिच पर इमरान आउट? वोटिंग के बीच पीएम ने बुलाई कैबिनेट की आपात बैठक (Live Updates)