Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तब्बू ने पूरी की 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग, कार्तिक आर्यन संग आएंगी नजर

Advertiesment
हमें फॉलो करें तब्बू ने पूरी की 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग, कार्तिक आर्यन संग आएंगी नजर
, रविवार, 27 फ़रवरी 2022 (11:36 IST)
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' काफी वक्त से सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी और तब्बू भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। अब तब्बू ने भूल भुलैया 2 की शूटिंग पूरी कर ली है। 
 
फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी तब्बू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीर शेयर कर दी है। तब्बू ने फिल्म के रैपअप पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके साथ पूरी कास्ट और क्रू टीम के साथ सेलिब्रेशन करती हुई दिख रही हैं। 
 
इस तस्वीर को शेयर करते हुए तब्बू ने लिखा, जिसकी शुरुआत अच्छी होती है, उसका अंत भला होता है। भूल भुलैया 2 बनाने का हमारा सफर आज समाप्त हो गया है।
 
webdunia
तब्बू ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें एक केक नजर आ रही हैं, जिसपर लिखा है, बहुत-बहुत धन्यवाद। इस शूटिंग को खत्म कर लिया गया है।
 
गौरतलब है कि हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, तब्बू, परेश रावल, राजपाल यादव की भी अहम भूमिका है। फिल्म का निर्देशन अनीज बज्मी ने किया है। फिल्म को फरहाद सामजी और आकाश कौशिक ने मिलकर लिखा है। फिल्म भूल भुलैया 2 को टी-सीरीज और मुराद खेतानी और कृष्ण कुमार के साथ मिलकर बनाया है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Russia Ukraine War : सलमान खान की गर्लफ्रेंड यूलिया वंतुर ने पुतिन को बताया 'तानाशाह'