Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Kia ने बनाया रिकॉर्ड, 59 महीनों में बेची 10 लाख गाड़ियां

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kia Seltos facelift unveiled in India

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 10 अगस्त 2024 (16:47 IST)
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में 5 वर्ष से काम कर रही यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी किआ इंडिया ने घरेलू बाजार में 10 लाख वाहनों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि यह उपलब्धि 59 महीनों के भीतर हासिल की है। कंपनी के प्रमुख मॉडल किआ सेल्टोस ने इस सफलता में अहम भूमिका निभाई है, जो कंपनी की कुल घरेलू बिक्री का 48 प्रतिशत से अधिक योगदान करता है।
ALSO READ: Tata की इलेक्ट्रिक कारें सबसे सुरक्षित, Tata Punch EV और Nexon EV को Bharat NCAP test में 5 star rating
सेल्टोस के बाद सोनेट और कैरेंस क्रमशः कंपनी की कुल घरेलू बिक्री में 34 प्रतिशत और 16 प्रतिशत का योगदान करते हैं। उसने कहा कि 2019 में लॉन्च होने के बाद कंपनी ने अपने तकनीक और अत्याधुनिक डिजाइन के साथ भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग में क्रांति ला दी जिससे यह देश में सबसे महत्वाकांक्षी कार ब्रांडों में से एक बन गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मालदीव के राष्ट्रपति ने की भारत की सराहना, बताया करीबी सहयोगी और बहुमूल्य साझेदार