Lamborghini Urus Performante
इटली की सुपर कार कंपनी लैम्बॉर्गिनी ने को भारत में अपनी नयी कार यूरूस परफॉर्मेंट (Urus Performante) पेश कर दी। इसकी शोरूम कीमत 4.22 करोड़ रुपए है। कंपनी की तरफ से यह कार इस साल अगस्त में आयोजित वैश्विक प्रीमियर के बाद पेश की गई है।
लैम्बॉर्गिनी इंडिया प्रमुख शरद अग्रवाल ने कहा कि यूरूस ने भारत में ब्रांड के विस्तार के लिए नए बाजार खोलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और इसलिए हमें अपने ग्राहकों के लिए इसे पेश करने में खुशी हो रही है।
Lamborghini Urus Performante
कंपनी ने दावा किया है कि यह एसयूवी कार केवल 3.3 सेकंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति पकड़ सकती है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑप्शनल कार्बन फाइबर रूफ, नए बंपर, बेहतर एयरोडायनामिक के लिए फ्रंट व्हील पर AC वेंट्स, पीछे की तरफ नया स्पॉइलर दिया है।
Lamborghini Urus Performante
लैम्बॉर्गिनी यूरूस परफॉर्मेंट के एयरोडायनामिक के कारण इसकी लंबाई ज्यादा रखी गई है। इसमें डुअल-टोन बोनट लगाया है, जो कार्बन फाइबर से बना है।
यह स्टैंडर्ड यूरूस से थोड़ी ज्यादा चौड़ी है, लेकिन ऊंचाई कम है। इसका व्हीलबेस स्टैंडर्ड मॉडल से थोड़ा बड़ा है। इसमें नए 23 इंच कार्बन फाइबर अलॉय व्हील दिए गए हैं।