Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

4.57 करोड़ की Lamborghini कार, 3.4 सेकंड में 0-100 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Lamborghini Urus SE
, शनिवार, 10 अगस्त 2024 (19:10 IST)
Lamborghini Urus SE  : Lamborghini की नई Urus SE लॉन्च हो गई है। कार की एक्स शोरूम कीमत 4.57 करोड़ रुपए है। Urus SE अब प्लग-इन हाइब्रिड के साथ मौजूद है, क्योंकि नया SE वेरिएंट पहले मौजूद Urus परफॉर्मेंट और S वेरिएंट को रिप्लेस करेगा। अगर फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने एक नया पावरट्रेन दिया है। Urus SE में चार एक्स्ट्रा मोड हैं- ईवी ड्राइव, हाइब्रिड, रिचार्ज और परफॉरमेंस दिए गए हैं। Lamborghini  Urus SE में एक नया 12.3-इंच सेंट्रल टचस्क्रीन (10.1-इंच से ऊपर) है। यह लेटेस्ट सॉफ्टवेयर और यूजर इंटरफेस को चलाता है।
Urus SE की इलेक्ट्रिक रेंज केवल 60 किमी है और इसे ईवी मोड में 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा सकता है। इलेक्ट्रिक मोड में भी Urus SE में फोर व्हील ड्राइव का ऑप्शन है। Lamborghini का दावा है कि ये कार 3.4 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। कार की टॉप स्पीड 312 किमी प्रतिघंटा है।
 
इसके अतिरिक्त Urus SE में टेक्नोलॉजी और फीचर अपग्रेड के साथ-साथ बाहर और अंदर से रिवाइज्ड स्टाइलिंग मिलेगी। Urus SE में कंपनी ने 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया है। इंजन 620hp की ताकत और 800Nm का टॉर्क पैदा करता है। इंजन को प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ने के लिए पूरी तरह से फिर से तैयार किया गया है। 
 
हाइब्रिड रूप देने के लिए कंपनी ने इसमें 25.9kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक प्रयोग किया है। Lamborghini ने इलेक्ट्रिक मोटर को 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है। ऐसा ही सिस्टम कंपनी ने Revuelto में दिया है। यह सिस्टम कुल 800hp की ताकत और 950Nm टॉर्क का आउटपुट देता है। Urus SE के हेडलैम्प पतले हैं और इनमें LED मैट्रिक्स टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है। ये लाइट्स LED सिग्नेचर सिग्नेचर Y-मोटिफ से अलग है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रक्षाबंधन से पहले मुख्यमंत्री की लाड़ली बहनों को सौगात, सवा करोड़ बहनों के खाते में भेज 1500 रुपए