maruti suzuki इंडिया (एमएसआई) ने 2.5 करोड़ वाहनों के उत्पादन का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। मारुति सुजुकी ने उत्पादन दिसंबर 1983 में शुरू किया था और मार्च, 1994 में 10 लाख का आंकड़ा पार कर लिया था। मार्च, 2011 तक एक करोड़ वाहनों का उत्पादन और जुलाई, 2018 तक 2 करोड़ वाहनों का उत्पादन कर लिया था।
इसकी पहला उत्पादन संयंत्र हरियाणा के गुरुग्राम में शुरू हुआ था। अब उसके दो विनिर्माण संयंत्र हरियाणा में हैं जिनमें से एक गुरुग्राम में और दूसरा मानेसर में है। इन दोनों की वार्षिक उत्पादन क्षमता 15 लाख इकाई है। कंपनी घरेलू बाजार में 16 यात्री वाहनों की बिक्री करती है और करीब 100 देशों में वाहनों का निर्यात करती है।
मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी हिसाशी ताकेउची ने बयान में कहा कि 2022 में सुजुकी की भारत की जनता के साझेदारी को 40 वर्ष पूरे हो जाएंगे। 2.5 करोड़ की उत्पादन क्षमता इस वर्ष हासिल करना भारत की जनता के साथ निरंतर प्रतिबद्धता और साझेदारी का संकेत है।
उन्होंने बताया कि आगे जाकर कंपनी बाजार में नए उत्पाद लेकर आएगी। ताकेउची ने बताया कि यात्री वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए हम हरियाणा के खारखोड़ा में नए विनिर्माण केंद्र की शुरुआत करने पर काम कर रहे हैं।