नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने बुधवार को कहा कि वह व्हील रिम के आकार की गलत मार्किंग को ठीक करने के लिए अपनी ईको वैन की 19,731 इकाइयों को बाजार से वापस लेगी।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसने एक नियमित निरीक्षण में पाया कि 19 जुलाई, 2021 और 5 अक्टूबर 2021 के बीच बनी ईको की कुछ गाड़ियों में व्हील रिम के आकार को गलत तरीके से चिह्नित किया गया था।
एमएसआई ने कहा कि इनमें से कुछ वाहनों के पहिए पर रिम के आकार की गलत मार्किंग में सुधार के लिए उन्हें वापस लिया जा रहा है।
मारुति के ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर अपने वाहन का चेसिस नंबर भरकर जांच सकते हैं कि क्या उनके वाहन को इस संबंध में किसी सुधार की जरूरत है या नहीं।