लक्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज बेंज इस साल भी बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर है। कंपनी ने दो नई कारें स्पोर्ट्स यूटीलिटी व्हीकल (एसयूवी) जीएलई और एएमजी सी 43 लॉन्च कीं। एसयूवी जीएलई की कीमत 96.4 लाख रुपए से 1.15 करोड़ रुपए तक है तो एएमजी सी 43 की कीमत 98 लाख रुपए से शुरू होती है।
कंपनी की भारतीय इकाई के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) संतोष अय्यर ने गुरुवार को कहा कि आपूर्ति संबंधी चिंताओं के बावजूद कंपनी 2024 में भी इसी गति को कायम रखने के प्रति आश्वस्त है।
इसके साथ ही कंपनी ने 2023 में बाजार में 10 उत्पाद उतारने की योजना को पूरा कर लिया है।
अय्यर ने यहां इन मॉडल को पेश किए जाने के मौके पर कहा कि अलग से बातचीत में कहा, “कुल मिलाकर हां, हमारे लिए उपलब्धि वाला एक और साल। हमारे पास अब भी दो महीने हैं लेकिन इस स्तर पर मांग के नजरिये से (यह) मजबूत है। आपूर्ति के मामले में हमें यहां से सुधार करना होगा और इसके साथ ही हमें वर्ष का समापन उच्चस्तर पर करना चाहिए।”
वे इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या कंपनी 2022 में 15,822 इकाइयों की नई ऊंचाई देखने के बाद 2023 में एक और रिकॉर्ड बिक्री के लिए तैयार है।
जनवरी-सितंबर, 2023 के दौरान कंपनी ने सालाना आधार पर 11 प्रतिशत वृद्धि के साथ 12,768 इकाइयां बेची हैं।