Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

MG Windsor EV Pro: 449KM की, ADAS की सेफ्टी, लॉन्च हुई धांसू इलेक्ट्रिक कार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Electric Car

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 6 मई 2025 (16:36 IST)
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने नई टेक्नोलॉजी और सिक्योरिटी फीचर्स के साथ-साथ नए 52.9 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ नई विंडसोर इसेंस प्रो इलेक्ट्रिक कार मंगलवार को लॉन्च की। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1749800 रुपए है जो पहली 8000 बुकिंग के लिए वैद्य है और बैटरी को किराए पर लेने अर्थात बैटरी-एज़-ए-सर्विस (बीएएएस) के लिए इसकी शुरुआती बीएएएस कीमत 12.49 लाख रुपए और 4.5 रुपए प्रति किलोमीटर है।
 
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि विंडसोर को लॉन्चिंग के बाद ग्राहकों से मिली प्रतिक्रिया के बाद विंडसोर प्रो बिजनेस क्लास यात्रा के अनुभव को बढ़ाएगा। प्रो सीरीज़ के जुड़ने से इसका बाजार प्रदर्शन और मजबूत होगा। कंपनी ने अपने बैटरी-एज़-ए-सर्विस की पहुंच का विस्तार करने के लिए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और कोटक महिंद्रा प्राइम जैसे नए फाइनेंसरों को शामिल किया है।
ALSO READ: 15 मई से महंगी होंगी Audi की कारें, कंपनी ने 2% तक कीमत बढ़ाने का किया ऐलान
इस स्वामित्व योजना को पहली बार सितंबर 2024 में लॉन्च किया गया था और आज इसे बजाज फिनसर्व, हीरोफिन कॉर्प, इकोफाई, विद्युतटेक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और कोटक महिंद्रा प्राइम सहित 6 फाइनेंसरों द्वारा समर्थित किया गया है। कंपनी एमजी विंडसर प्रो के पहले मालिक को आजीवन बैटरी वारंटी प्रदान करेगी। इसके अलावा कंपनी विंडसर प्रो के लिए अपनी 3-60 सुनिश्चित बायबैक योजना पेश करेगी जो यह सुनिश्चित करती है कि यह 3 साल बाद अपने मूल्य का 60 प्रतिशत बरकरार रखेगी।
 
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक अनुराग मेहरोत्रा ​​ने कहा कि एमजी विंडसर भारत के 4 व्हील ईवी सेगमेंट के विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, जिसने अपने आकर्षक मूल्य प्रस्ताव से ग्राहकों को जीत लिया है। शुरुआती खरीदारों से सकारात्मक प्रचार ने इसे तेजी से स्वीकार्यता प्रदान की, जिससे इसकी पहुंच मेट्रो शहरों से आगे बढ़कर टियर 2 और 3 बाजारों में फैल गई।

पारंपरिक से अलग एक उत्पाद पेश करके, हमने सफलतापूर्वक खरीदारों की एक नई लहर को जोड़ा है। अपने भागीदारों के साथ, हम सही तकनीक के साथ सही समय पर प्रासंगिक नवाचार प्रदान करके भारतीय ऑटो परिदृश्य को फिर से परिभाषित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एमजी विंडसर प्रो का लॉन्च विस्तारित विकल्प प्रदान करने, सामान्य रूप से ईवी में अधिक आत्मविश्वास पैदा करने और अधिक ग्राहकों को टिकाऊ गतिशीलता के भविष्य में आत्मविश्वास से उद्यम करने के लिए आमंत्रित करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। भाषा Edited by: Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वॉर मॉक ड्रिल में क्या है हवाई हमले वाले सायरन बजाने के पीछे की मंशा, सायरन सुनते ही क्या करें?