Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

MG Windsor EV की कीमत इतने रुपए, 1 साल तक मिलेगी फ्री चार्जिंग

हमें फॉलो करें MG Windsor EV की कीमत इतने रुपए, 1 साल तक मिलेगी फ्री चार्जिंग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 21 सितम्बर 2024 (19:16 IST)
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने हाल ही में लॉन्च की गई एमजी विंडसर की बैटरी पैक के साथ कीमतों की शनिवार को घोषणा की। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 13,49,800 रुपए है। कंपनी ने इसे हाल ही लॉन्च किया था। इसमें बैटरी को किराए पर देने की घोषणा की गई थी और इसके लिए 3.5 रुपए प्रति किलोमीटर की दर तय की गई थी।

इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए तय की गई थी। अब कंपनी ने इसको बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया है और इसमें भी पहले की सारी सुविधाएं दी जाएंगी। कंपनी ने कहा कि भारत की पहली इंटेलिजेंट क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल (सीयूवी) में सेडान का आराम और एसयूवी का विस्तार दोनों ही शामिल हैं, जो ग्राहकों को शानदार बिजनेस-क्लास अनुभव प्रदान करती है। 
सीयूवी को भविष्य के एयरोडायनामिक डिज़ाइन, विशाल और शानदार इंटीरियर, आश्वस्त करने वाली सुरक्षा, स्मार्ट कनेक्टिविटी, ड्राइविंग आराम और कई हाई-टेक सुविधाओं के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा, ग्राहकों को विभिन्न पहलों के माध्यम से पूर्ण मानसिक शांति सुनिश्चित की जाती है, जैसे कि पहले मालिक के लिए बैटरी पर आजीवन वारंटी, तीन साल के बाद 60 प्रतिशत बायबैक का आश्वासन और एमजी ऐप द्वारा ईहब का उपयोग करके सार्वजनिक चार्जर पर 1 साल की निःशुल्क चार्जिंग।
 
कंपनी ने कहा कि इसके तीन मॉडल उतारे गए हैं। इसमें एक्साइट की एक्स शोरूम कीमत 13,49,800 रुपये, एक्सक्लूसिव की एक्स शोरूम कीमत 14,49,800 रुपये और एसेन्स की एक्स शोरूम कीमत 15,49,800 रुपये है।
 
कंपनी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी सतिंदर सिंह बाजवा ने कहा, “ एमजी विंडसर अपने आकर्षक पैकेजिंग और मूल्य निर्धारण के माध्यम से ग्राहकों को ईवी जीवनशैली में अपग्रेड करने में सक्षम बनाएगा। हमें विश्वास है कि यह अधिक संभावित ग्राहकों को इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा, जिससे हरित भविष्य की ओर संक्रमण को बढ़ावा मिलेगा।
 
उन्होंने कहा कि इंटीरियर भव्य और शानदार है, जिसमें विशाल एयरो लाउंज सीटें हैं जिन्हें 1350 तक झुकाया जा सकता है, साथ ही विशाल इन्फिनिटी व्यू ग्लास रूफ है, जो बिजनेस क्लास के अनुभव को बढ़ाता है। इमर्सिव एंटरटेनमेंट और स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स सेंट्रल कंसोल में एक विशाल 15.6 इंच ग्रांडव्यू टच डिस्प्ले द्वारा संचालित हैं। एमजी विंडसर 38 केडब्ल्यूएच ली आयन बैटरी पैक के साथ आता है, जो आईपी 67 प्रमाणित है, जो चार ड्राइविंग मोड (इको प्लस, इको, नॉर्मल और स्पोर्ट) के माध्यम से 100केडब्ल्सू पावर और 200एनएम टॉर्क का प्रदर्शन प्रदान करता है, जिसके परिणामस्वरूप एक बार चार्ज करने पर 332 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इनपुट एजेंसियां

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनीं, देश की 17वीं महिला CM