नए साल में अगर आप कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है। Maruti Suzuki, Tata Motors और Audi के बाद रेनो ने भी अपनी कारों के दामों को बढ़ाने का ऐलान किया है।
क्या बताया कारण : वाहन विनिर्माता कंपनियों मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और ऑडी के बाद रेनो इंडिया भी लागत में बढ़ोतरी के चलते अगले महीने अपने सभी मॉडलों के दाम बढ़ाएगी। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि वह अपने वाहनों की कीमत में कितनी वृद्धि करने जा रही है।
रेनो इंडिया ने एक बयान में कहा कि महंगी वस्तुओं, विदेशी मुद्रा दरों में उतार-चढ़ाव, मुद्रास्फीति और नियामकीय जरूरतों से कंपनी पर लागत दबाव बढ़ा है। कीमतों में बढ़ोतरी लागत में वृद्धि को आंशिक रूप से रोकने की कोशिश की है।' रेनो छोटी कार क्विड, बहुउद्देश्यीय वाहन ट्राइबर और कॉम्पैक्ट एसयूवी काइगर जैसे मॉडल बेचती है।
1.7 प्रतिशत महंगी हो जाएंगी ऑडी की कारें : जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी ऑडी अगले महीने से अपने भारतीय मॉडलों के दाम 1.7 प्रतिशत तक बढ़ाएगी। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि उत्पादन लागत और परिचालन खर्च में वृद्धि के चलते वाहनों की कीमतों को बढ़ाया जा रहा है।
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीरसिंह ढिल्लन ने बयान में कहा कि 'कंपनी की व्यवसायिक रणनीति मॉडल लाभ और स्थिरता बनाए रखने पर टिकी है। उत्पादन और परिचालन लागत बढ़ने के कारण कीमत में वृद्धि की गयी है।
कंपनी के मॉडल के लिए नई मूल्य सीमा कंपनी की बाजार में स्थिति बनाये रखने के साथ-साथ डीलर भागीदारों दोनों के सतत विकास को सुनिश्चित करती है।
इससे पहले, कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया और टाटा मोटर्स ने भी अगले महीने से वाहनों की कीमतें बढ़ाने की योजना की घोषणा की है। भाषा Edited by Sudhir Sharma