Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Skoda की नई SUV Kodiaq लांच, कीमत 34.99 लाख रुपए से शुरू

Advertiesment
हमें फॉलो करें Skoda की नई SUV Kodiaq लांच, कीमत 34.99 लाख रुपए से शुरू
, सोमवार, 10 जनवरी 2022 (20:29 IST)
नई दिल्ली। वाहन विनिर्माता कंपनी स्कोडा (Skoda) ने सोमवार को अपनी प्रीमियम श्रेणी की एसयूवी कोडिएक (SUV Kodiaq) का नया संस्करण घरेलू बाजार में उतार दिया। दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 34.99 से 37.49 लाख रुपए के बीच है।

स्कोडा के अनुसार नई कोडिएक में 2,000 सीसी के इंजन के साथ सात गियर दिए गए हैं, जो सभी चार पहियों को शक्ति प्रदान करते है। कंपनी ने कहा कि यह सात सीटर कार कई लक्जरी सुविधाओं के साथ आती है और 7.8 सेकंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

स्कोडा ने कहा कि नई कोडिएक को तीन अलग-अलग मॉडल में पेश किया गया है। स्पोर्ट्लाइन मॉडल की कीमत 34.99 लाख, लौरीन की 35.99 लाख और क्लेमेंट की कीमत 37.49 लाख रुपए रखी गई है।

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक हॉलिस ने एक बयान में कहा, कोडिएक के पास हमारे एसयूवी अभियान का अग्रणी मॉडल होने की एक समृद्ध, अंतरराष्ट्रीय विरासत है। इस एसयूवी में पर्याप्त जगह के साथ-साथ उपकरणों की व्यापक श्रेणी है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

MG Motor India की इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री 145 फीसदी बढ़कर 2798 इकाई हुई