Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Tata Tigor CNG, Tiago CNG हुई लॉन्च, देखें माइलेज और कीमत की डिटेल्स

हमें फॉलो करें Tata Tigor CNG, Tiago CNG हुई लॉन्च, देखें माइलेज और कीमत की डिटेल्स
, गुरुवार, 20 जनवरी 2022 (18:12 IST)
टाटा मोटर्स ने आज अपनी लोकप्रिय कारों टियागो और टिगोर के सीएनजी मॉडल लांच करने की घोषणा की जो एडवांस्‍ड आईसीएनजी टेक्‍नोलॉजी पर आधारित है। इसकी दिल्ली में शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 609900 रुपए है।
 
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि आईसीएनजी से पावर्ड व्‍हीकल्‍स बेजोड़ परफॉर्मेंस के साथ ग्राहक के लिये खुशनुमा अनुभव की पेशकश करते हैं, श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ सुर‍क्षा की पेशकश करते हैं और इनमें प्रभावशाली फीचर्स की एक श्रृंखला होती है।

इस लॉन्‍च के साथ टाटा मोटर्स की योजना सीएनजी बाजार में अपनी स्थिति को मजबूती देने और ग्राहकों को बिना समझौता किए स्‍टाइल से ड्राइव करने तथा एडवांस्‍ड सीएनजी टेक्‍नोलॉजी का अनुभव लेने के लिए सशक्‍त बनाने की है। टियागो आईसीएनजी के लिए दिल्ली में एक्‍स-शोरूम कीमत 609900 रुपए है।
 
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्‍हीकल्‍स लिमिटेड एवं टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि सस्‍ते निजी परिवहन और ज्‍यादा हरित, कम उत्‍सर्जन वाले परिवहन की मांग तेजी से बढ़ रही है।
 
सीएनजी पावर्ड व्‍हीकल्‍स के तेजी से बढ़ रहे सेगमेंट में कदम रखकर हम अपने समझदार ग्राहकों के लिये ज्‍यादा विकल्‍पों की पेशकश कर रहे हैं। हमारी आईसीएनजी रेंज बेजोड़ परफॉर्मेंस, प्रीमियम फीचर्स की व्‍यापक श्रृंखला, बाजार में अग्रणी इंटीरियर्स और सुरक्षा से समझौते के बिना खुशनुमा अनुभव की पेशकश करती है।

डिजाइन, परफॉर्मेंस, सुरक्षा और टेक्‍नोलॉजी के 4 स्‍तंभों पर विकसित और फीचर्स से भरपूर आईसीएनजी टेक्‍नोलॉजी हमारी लोकप्रिय ‘न्‍यू फॉरएवर’ कार और एसयूवी रेंज का अपील बढ़ाएगी और वृद्धि के नये रास्‍ते खोलेगी।
 
नई टियागो आईसीएनजी और टिगोर आईसीएनजी को रेवोट्रोन 1.2 लीटर बीएस 6 इंजन से लैस है। सीएनजी ग्राहकों को चुनने के लिए विकल्‍पों की एक श्रृंखला देने के प्रयास में टाटा मोटर्स ने टियागो और टिगोर के ट्रिम लेवल्‍स में अपने आईसीएनजी वाहन पेश किए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टोयोटा किर्लोस्कर ने लॉन्च की नई दमदार पिकअप एसयूवी Hilux, देखिए क्या हैं धांसू फीचर्स