Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Toyota किर्लोस्कर मोटर ने पेश की नई Camry Hybrid, देगी ज्यादा माइलेज, जानें दमदार फीचर्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें Toyota किर्लोस्कर मोटर ने पेश की नई Camry Hybrid, देगी ज्यादा माइलेज, जानें दमदार फीचर्स
, बुधवार, 12 जनवरी 2022 (17:19 IST)
टोयोटा किर्लोस्कर (Toyota Kirloskar) मोटर (टीकेएम) ने घरेलू बाजार में अपनी प्रीमियम सेडान कार कैमरी हाइब्रिड का नया संस्करण लांच किया। दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 41.7 लाख रुपए है।
 
फीचर्स की बात करें तो नई कैमरी में सामने की तरफ नया बंपर, ग्रिल और नए अलाय व्हील दिए गए हैं। इसके साथ ही गाड़ी में नौ इंच लंबा इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। नई केमरी ज्यादा माइलेज देगी। 
 
इसके अलावा खुद से चार्ज होने वाली हाइब्रिड इलेक्ट्रिक सेडान अब मौजूदा रंगों के साथ मेटल स्ट्रीम मेटैलिक के नए रंग में उपलब्ध है। 
 
कंपनी प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, सिल्वर मेटैलिक, ग्रेफाइट मेटैलिक, रेड मीका, एटिट्यूड ब्लैक और बर्निंग ब्लैक में भी कैमरी की पेशकश करती है।
 
टीकेएम के सहायक उपाध्यक्ष (बिक्री और रणनीति विपणन) अतुल सूद ने एक बयान में कहा कि  कैमरी हाइब्रिड शक्ति और लग्जरी का एक शानदार मिश्रण है। 
 
इसे हमारे ग्राहकों को सुखद ड्राइविंग अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। साथ ही इसे पर्यावरण और टिकाऊ भविष्य को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है।
 
तीन ड्राइविंग मोड : स्पोर्ट, इको और नॉर्मल के साथ पेश किया गया है। 2022 टोयोटा कैमरी हाइब्रिड को टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर (टीएनजीए) पर बनाया गया है, जो इसमें बैठने वाले को आराम, कार को बेहतर स्थिरता और बेहतर हैंडलिंग देता है।
 
कैसा है इंटिरियर : इंटिरियर में केबिन को नया डिजाइन किया गया है और इसमें बड़ा 9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को स्पोर्ट करता है। 
 
इसके अलावा इसमें 10-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ओआरवीएम और मेमोरी फंक्शन के साथ टिल्ट-टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग कॉलम, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर और हेड-अप डिस्प्ले भी हैं। पीछे की सीटों में रिक्लाइनर फीचर, पावर असिस्टेड रियर सनशेड, कैपेसिटिव टच पैनल पर ऑडियो और एसी कंट्रोल हैं।
 
बैटरी पर 8 साल की वारंटी : नई टोयोटा कैमरी हाइब्रिड 2.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल हाइब्रिड डायनेमिक फोर्स इंजन के साथ आती है जिसे एक पॉवरफुल मोटर जनरेटर के साथ जोड़ा गया है। नई टोयोटा कैमरी की हाइब्रिड बैटरी 8 साल या 1,60,000 किलोमीटर की वारंटी के साथ आती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तीसरी लहर के बीच मुंबई में आखिर क्यों घट रहे हैं Corona केस?