बेस्ट स्ट्रीम दे सकती है बेस्ट फ्यूचर

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 11 January 2025
webdunia

बेस्ट स्ट्रीम दे सकती है बेस्ट फ्यूचर

Advertiesment
हमें फॉलो करें बेस्ट स्ट्रीम दे सकती है बेस्ट फ्यूचर
board exam 
 
जिस सब्जेक्ट में हो आपकी कमांड उसे ही बनाएं आधार, फ्लो में जा कर न करें सब्जेक्ट का चयन  
 
 - मोनिका पाण्डेय
 
दसवीं क्लास का रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स के सामने एक सबसे बड़ी प्रॉब्लम आ जाती है। वो होती है 11वीं क्लास में सब्जेक्ट का सलेक्शन करना। रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट्स इस बात की सोच में पड़ जाते हैं कि किस सब्जेक्ट का सलेक्शन करके आगे की पढ़ाई जारी करें, हम जो सब्जेक्ट चूज कर रहें है उस सब्जेक्ट में स्कोप कितना है।

ऐसे कई सवाल हैं जो स्टूडेंट्स के दिमाग में आते हैं। बहुत सारे स्टूडेंट्स ऐसे भी है जिनका इंटरेस्ट किसी दूसरे सब्जेक्ट में होता है लेकिन फैमिली के कहने पर उन्हें पीसीएम या पीसीबी जैसे सब्जेक्ट को चूज करना पड़ता है, या दोस्तों को देखते हुए ऐसे सब्जेक्ट का चयन कर लेते हैं जिसमे उनका बिलकुल भी इंट्रेस्ट नहीं होता है।

ऐसे में हमें कौन सा सब्जेक्ट चूज करना चाहिए। जिसमें स्कोप भी हो और स्टूडेंट को पढ़ने में इंट्रेस्टिंग भी लगे। ऐसे प्रश्न आपके भी मन में उठ रहे हैं तो आपको इस आर्टिकल से काफी हेल्प मिल सकती है। 
 
करियर ऑप्शन पता करें-  
स्टूडेंट्स किसी भी सब्जेक्ट को चूज करने से पहले यह तय करें कि उन्हें किस फील्ड में आगे बढ़ना है और उस फील्ड से जुड़े करियर ऑप्शन क्या है ? जो उनका फ्यूचर बनाने में मदद कर सकता हैं। उस सब्जेक्ट में आपका इंट्रेस्ट है या नहीं है। आप ऑनलाइन भी कई तरह के कोर्स देख सकते हैं। 
 
खुद की इंट्रेस्ट को समझें- 
सब्जेक्ट का सिलेक्शन करते समय स्टूडेंट्स पहले खुद की ताकत को समझें। क्योंकि आप खुद को जितनी अच्छी तरह से जानते हो आपको कोई भी उतने अच्छे से नहीं जनता है तो आपको यह पता होगा कि आपको किस सब्जेक्ट में इंट्रेस्ट है और किस सब्जेक्ट में इंट्रेस्ट बिलकुल नहीं है, इसलिए आप ये खुद तय करें कि आपको कौन सा सब्जेक्ट लेना है, किस सब्जेक्ट में आप अपना बेस्ट दे सकते हो। हमेशा उसी सब्जेक्ट का चयन करें। 
 
प्रेशर में आकर सब्जेक्ट का चयन नहीं करें- 
आप किसी भी सब्जेक्ट को चुनने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि आपको फैसला खुद करना है कि आपको कौन सा सब्जेक्ट लेना है ? आप किसी भी प्रेशर में आकर अपने फ्यूचर से जुड़ा कोई भी निर्णय नहीं लें क्योंकि आप प्रेशर में आकर फैसला लेंगे तो आपको आगे की पढ़ाई पूरी करने में दिक्कत आ सकती है। आप उस सब्जेक्ट में अपना बेस्ट नहीं दे पाते हैं और अंततः असफलता हाथ लगती है। 
 
सब्जेक्ट की हो पूरी जानकारी- 
10वीं पास करने के बाद आप कॉमर्स ले रहे हैं या आर्ट्स या फिर साइंस आपको पहले से उस सब्जेक्ट के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए ताकि आप अपनी सुविधा के अनुसार सब्जेक्ट का चयन कर सकें और यह तब ही संभव हो सकता है जब आपको उस पर्टिक्युलर सब्जेक्ट की पूरी जानकारी होगी। इसे लेकर आप सब्जेक्ट एक्सपर्ट से चर्चा भी कर सकते हैं, इससे आपको फायदा होगा। 
 
फ्यूचर पर करें फोकस- 
किसी भी सब्जेक्ट से पढ़ाई करने के बाद सबसे ज़रूरी चीज होती है, अच्छी जॉब। इसलिए आप किसी भी सब्जेक्ट को सलेक्ट करते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आप जो सब्जेक्ट सलेक्ट कर रहें हैं, उसमे जॉब का कितना स्कोप है। 

webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कपिल सिब्बल का कानून मंत्री रीजीजू से सवाल, क्या आपके विवादित बयान न्यायपालिका को मजबूत करने के लिए हैं?