Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर में Lockdown के पहले दिन घरों में रहे लोग, सड़कों पर मामूली ट्रैफिक

हमें फॉलो करें इंदौर में Lockdown के पहले दिन घरों में रहे लोग, सड़कों पर मामूली ट्रैफिक
, शनिवार, 10 अप्रैल 2021 (15:01 IST)
-रिपोर्ट एवं फोटो धर्मेन्द्र सांगले
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लॉकडाउन (Lockdown) के पहले दिन यानी शनिवार को सभी बाजार पूरी तरह बंद रहे। सड़कों पर बहुत ही कम ट्रैफिक दिखाई दिया। उल्लेखनीय है कि शहर में लॉकडाउन अब 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। 
webdunia

वेबदुनिया ने जब लॉकडाउन को लेकर शहर में पड़ताल की तो सड़कों पर आवागमन तुलनात्मक रूप से काफी कम था। हालांकि पुलिसवालों ने जगह-जगह बैरिकेड्‍स लगाए थे, लेकिन वे किसी को आने-जाने से रोक नहीं रहे थे। 
webdunia

इस दौरान शहर के बाजार पूरी तरह बंद रहे। दवाई की दुकानें जरूर खुली रहीं। बिचौली मर्दाना, कनाडिया रोड, पलासिया क्षेत्र, साकेत चौराहा, तिलक नगर, ‍पिपलियाहाना चौराहा, बंगाली चौराहा, स्कीम नंबर 140, अन्नपूर्णा क्षेत्र आदि स्थानों पर दुकानों आमतौर पर बंद ही ‍रहीं। मेडिकल स्टोर्स, पैथोलॉजी लैब जरूर खुली रहीं। 
 
webdunia

इंदौर नगर निगम के सभी 19 झोनों पर शनिवार को वैक्सीनेशन का काम बंद रहा। प्रशासन ने वैक्सीनेशन के लिए लोगों को आवागमन की छूट दी है। 
webdunia
इंदौर बायपास पर ट्रैफिक कम रहा। हालांकि बाहर से माल लाने वाले वाहनों को लॉकडाउन के प्रतिबंधों से मुक्त रखा गया है।     
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Updates : ममता बनर्जी सीतलकूची रवाना, लोगों से शांति बनाए रखने की अपील