Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में बनाई 4 समितियां

Advertiesment
हमें फॉलो करें congress
, शुक्रवार, 18 अगस्त 2023 (16:03 IST)
Chhatisgarh election news : कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को चुनाव प्रबंधन समिति और घोषणापत्र समिति समेत 4 समितियों का गठन किया। राज्य में इस साल नवंबर- दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं।
 
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांगेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत चुनाव घोषणापत्र समिति, चुनाव प्रबंधन समिति, अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति और योजना एवं रणनीति समिति के गठन को स्वीकृति प्रदान की।
 
चुनाव घोषणापत्र समिति की अध्यक्षता प्रदेश के परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर करेंगे। मंत्री शिवकुमार डहरिया समेत 22 नेता घोषणापत्र समिति में सदस्य बनाए गए हैं।
 
डहरिया की अध्यक्षता में चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल अग्रवाल इस समिति के संयोजक नियुक्त किए गए हैं और पांच अन्य नेताओं को बतौर सदस्य इसमें शामिल किया गया है।
 
कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता धनेंद्र साहू की अध्यक्षता में अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति का गठन किया है। सांसद ज्योत्सना महंत समेत आठ नेता इस समिति में सदस्य होंगे।
 
छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में योजना एवं रणनीति समिति का गठन किया गया है। इसमें 17 नेताओं को बतौर सदस्य शामिल किया गया है। कांग्रेस ने राज्य के 11 जिलों में अपने अध्यक्ष नियुक्त किए हैं।
 
कांग्रेस ने गुरुवार को अपनी छत्तीसगढ़ इकाई के लिए राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) का गठन किया था जिसकी अध्यक्षता पार्टी महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा करेंगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर रिलीज किया मध्यप्रदेश एंथम सॉन्ग