Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुख्‍यमंत्री रमनसिंह ने योगी आदित्यनाथ के पांव छुए... (वीडियो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें Chief Minister Raman Singh

कीर्ति राजेश चौरसिया

, मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018 (14:33 IST)
छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री रमनसिंह ने मंगलवार को नामांकन भरने से पहले पांव छूकर यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आशीर्वाद लिया। 
 
रमनसिंह ने राजनांदगांव विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ थे। नामांकन दाखिल करने से पहले रमन ने पांव छूकर योगी का आशीर्वाद लिया। हालांकि योगी उम्र में रमनसिंह से काफी छोटे हैं।
 
हालांकि माना जा रहा है कि रमन ने संत होने के नाते योगी के पांव छुए, जबकि इसके राजनीतिक अर्थ भी ढूंढे जा रहे हैं। गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ नाथ संप्रदाय के सबसे बड़े मठ गोरखनाथ पीठ (गोरखपुर) के महंत हैं और देशभर के नाथपंथियों के वे धर्मगुरु हैं। 
 
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में भी नाथपंथियों की अच्छी-खासी संख्‍या है। ऐसे में योगी की मौजूदगी भाजपा के वोटों की संख्‍या बढ़ा सकती है। कर्नाटक चुनाव में भी भाजपा को योगी की उपस्थिति का फायदा मिला था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CBSE ने 9वीं और 11वीं के छात्रों की रजिस्ट्रेशन की तारीख 30 अक्टूबर तक बढ़ाई