Kanker Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) की चपेट में आने से मोटरसाइकलों पर सवार 2 युवतियों समेत 5 लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी मृतकों की उम्र लगभग 21 से 22 वर्ष है। पुलिस को जब दुर्घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस की टीम को रवाना किया गया तथा शवों और घायलों को अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने एसयूवी को कब्जे में ले लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के भानुप्रतापपुर क्षेत्र के अंतर्गत खंडी नदी के करीब एक स्कॉर्पियो वाहन ने दो मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में मोटरसाइकलों पर सवार दो युवतियों कामती कावड़े, प्रियंका निषाद और तीन युवकों सेवन कुमार, चोकेश्वर प्रजापति और एक अन्य की मौत हो गई। सभी मृतकों की उम्र लगभग 21 से 22 वर्ष है।
उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि भानुप्रतापपुर से अंतागढ़ की ओर जा रहा एसयूवी आज जब खंडी नदी के करीब पहुंचा तब उसने सामने से आ रही दो मोटरसाइकलों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में मोटरसाइकलों पर सवार दो युवतियों और दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जब दुर्घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस की टीम को रवाना किया गया तथा शवों और घायलों को अस्पताल भेजा गया। रास्ते में घायल युवक की भी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने एसयूवी के चालक को पकड़ लिया है। जब यह दुर्घटना हुई तब वाहन चालक शराब के नशे में था तथा तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने एसयूवी को कब्जे में ले लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour