Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

छत्तीसगढ़ के बीजापुर मुठभेड़, 12 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में इंद्रावती नेशनल पार्क क्षेत्र में रविवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए।

Advertiesment
हमें फॉलो करें naxal attack

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 9 फ़रवरी 2025 (11:41 IST)
Bijapur news in hindi : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में इंद्रावती नेशनल पार्क क्षेत्र में रविवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए। मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मियों की भी जान चली गई तथा कई अन्य घायल हो गए। क्षेत्र में अब भी रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है।
 
बस्तर पुलिस ने एनकाउंटर में 12 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है। इलाके में कई नक्सलियों के छिपे होने की आशंका है। मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मियों ने भी जान गंवाई है, जिनमें से एक राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड से तथा दूसरा विशेष कार्य बल से था। दो अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। नक्सलियों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। 
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इंद्रावती नेशनल पार्क क्षेत्र के जंगल में रविवार सुबह उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई जब सुरक्षाबलों का एक दल नक्सल विरोधी अभियान पर निकला था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए।
 
बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ महाराष्‍ट्र सीमा से लगे क्षेत्र में हुई। ऑपरेशन में डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर के जवान शामिल थे।  
edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: आतिशी ने दिया CM पद से इस्तीफा, अमित शाह के घर पहुंचे भाजपा अध्यक्ष नड्‍डा