Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, 8 लाख का इनामी नक्सली ढेर

Advertiesment
हमें फॉलो करें छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, 8 लाख का इनामी नक्सली ढेर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

कांकेर , सोमवार, 3 फ़रवरी 2025 (23:16 IST)
Naxalite encounter with security forces : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 8 लाख रुपए का इनामी नक्सली मारा गया। नक्सल विरोधी अभियान के दौरान रविवार दोपहर कांकेर और नारायणपुर जिलों की सीमा पर जंगल में मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की तलाशी ली, तो वहां से एक वर्दीधारी माओवादी का शव, एक एसएलआर राइफल और अन्य सामान बरामद किया गया। मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान जतिन मंडावी के रूप में हुई है, जो माओवादियों की मिलिट्री कंपनी नंबर पांच का सदस्य था।
 
पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। कांकेर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के दौरान रविवार दोपहर कांकेर और नारायणपुर जिलों की सीमा पर जंगल में मुठभेड़ हुई।
एलेसेला के मुताबिक, क्षेत्र में माओवादियों के उत्तर बस्तर और माड़ संभाग से जुड़े माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के संयुक्त दल को रविवार को माओवादी विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया।
 
एलेसेला ने बताया कि अभियान के दौरान रविवार दोपहर लगभग 12.30 बजे सुरक्षाबल के जवान क्षेत्र में थे, तभी माओवादियों ने उन पर गोलीबारी कर दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई, जिससे दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ छिड़ गई। एलेसेला के अनुसार, मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की तलाशी ली, तो वहां से एक वर्दीधारी माओवादी का शव, एक एसएलआर राइफल और अन्य सामान बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान जतिन मंडावी के रूप में हुई है, जो माओवादियों की मिलिट्री कंपनी नंबर पांच का सदस्य था और जिसके सिर पर आठ लाख रुपए का इनाम था। यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों के आठ नक्सलियों को मार गिराने के एक दिन बाद हुई है। मंडावी की मौत के साथ ही छत्तीसगढ़ में इस साल अब तक हुई अलग-अलग मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है।
इस दौरान कांकेर सहित सात जिलों वाले बस्तर संभाग में सबसे अधिक 34 नक्सली मारे गए हैं। गत 20-21 जनवरी को रायपुर संभाग के अंतरगत गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए थे। पुलिस ने बताया कि पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 219 नक्सलियों को मार गिराया था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश में 7 मार्च से लगेंगे भगोरिया हाट, होली से पहले हजारों आदिवासी उल्लास में डूबेंगे