Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

देखो अपना देश अभियान में सभी लोग भागीदारी करें : विष्णु देव साय

हमें फॉलो करें देखो अपना देश अभियान में सभी लोग भागीदारी करें : विष्णु देव साय

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रायपुर , शनिवार, 31 अगस्त 2024 (00:57 IST)
Chief Minister Vishnu Dev Sai's appeal to the citizens : छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के नागरिकों से अपील की है कि वे केंद्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय की ओर से चलाए जा रहे ‘देखो अपना देश’ अभियान में सक्रिय भागीदारी करें। इस अभियान के तहत देशभर के नागरिकों को अपने राज्य के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थलों के लिए वोट करने का मौका मिल रहा है, और छत्तीसगढ़ के अद्वितीय एवं खूबसूरत गंतव्यों को इस राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करने का यह एक सुनहरा अवसर है।
 
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक सौंदर्य, समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और ऐतिहासिक स्थलों को पूरे देश में पहचान दिलाने का यह एक महत्वपूर्ण कदम है। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि वे अपने राज्य के गंतव्यों के लिए वोट करें और इस अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दें। वोटिंग के लिए नागरिकों को सरकारी वेबसाइट का उपयोग करना होगा। इस फॉर्म के माध्यम से लोग छत्तीसगढ़ के उन स्थलों के लिए वोट कर सकते हैं, जिन्हें वे राज्य और देश का गौरव मानते हैं।
राज्य सरकार ने भी सभी से आग्रह किया है कि वे इस लिंक को अपने सोशल मीडिया पर साझा करें, ताकि अधिक से अधिक लोग इस अभियान में भाग ले सकें। इस अभियान में वोट करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर है। इसके बाद चुने गए गंतव्यों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित किया जाएगा, जिससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और आर्थिक विकास के नए अवसर पैदा होंगे।
छत्तीसगढ़ राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, और यह अवसर हमें अपनी धरोहर, संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता को देशभर में फैलाने का मौका देता है। मुख्यमंत्री साय ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और छत्तीसगढ़ को भारत का गौरव बनाने में मदद करें।(एजेंसी)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा ऐलान, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के छात्रों को मिलेगा ब्याज मुक्त शिक्षा ऋण