पार्टी या किसी फंक्शन में स्टाइलिश दिखना चाहती है तो आउटफिट का सिलेक्शन हमेशा अच्छा होना चाहिए। वहीं क्रिसमस की धूम भी शुरू हो गई है और आप इस बार क्रिसमस पर कुछ अलग पहनना चाहती है या स्टाइलिश दिखना चाहती है तो इस क्रिसमस ये ट्रेंडिंग आउटफिट जरूर पहनें। तो आइए जानते हैं इस क्रिसमस पर किस तरह दिखेंगी सबसे हॉट एंड स्टाइलिश -
1. लाल, सफेद और काला रंग - क्रिसमस पर लाल, सफेद या काले रंग तीनों में एक रंग आप कोई सा भी पहन सकती हैं। शॉर्ट ड्रेस या वन पीस पहन सकती है। इसके साथ आप मैचिंग का हैंडबैग रखें। जो आपको स्टाइलिश लुक देगा। ड्रेस में आप ऑफ शोल्डर स्टाइलिश, बोट नेक स्टाइल,हाई नेक टॉप और स्कर्ट या मैक्सी गाउन के साथ फरवाला स्टॉल और स्वेटर कुछ भी पहन सकती हैं। मैरून वेलवेट ड्रेस सबसे अधिक खूबसूरत लगता है। इन सीक्वेंस भी काफी चर्चा में है। जी हां, गोल्डन कलर में वो काफी खूबसूरत लगेगा।
2.वन पीस और बूट्स - हॉट दिखने के लिए सबसे पहले आपके ड्रेस पर नजर होती है। आप कितनी खूबसूरती से अपनी ड्रेस को पहनती है। क्रिसमस इव और ठंड के दिनों में वन पीस और बूट्स काफी ट्रेंड में रहते हैं। बेहतर होगा आप इंग्लिश कलर का चुनाव करें। अपने बालों को वेवी और ओपन रखें।
3. मेकअप - देखा जाए तो अगर आप ब्लैक कलर की ड्रेस पहने ते है तो स्मोकी मेकअप कर सकते हैं। और अन्य कलर की ड्रेस पहनने पर एकदम लाइट मेकअप रखें। वो अधिक खूबसूरत लगता है। आप रेड ड्रेस के साथ आई मेकअप के लिए ग्लिटर का इस्तेमाल कर सकती है।
4.हेयर स्टाइल - अगर आपका फेस गोल है तो आप फ्रेंच बन बना सकती है। लेकिन लंबा या ओवल शेप में है तो बालों को खुला ही रखें। बेहतर होगा।
5. जरूर बातें - पार्टी में जाने के लिए एक दिन पहले ही पता चलें तो क्लीन अप या फेशियल नहीं कराएं। क्योंकि इन दोनों चीजों से ग्लो 2 दिन बाद ही आता है। वहीं उसी दिन हेयरकट नहीं कराएं। क्योंकि बालों को भी सेट होने में वक्त लगता है।
तो कुछ इस तरह से आप इस क्रिसमस Hot and Stylish दिख सकती हैं।