क्रिसमस की पार्टी में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र होता है क्रिसमस ट्री और सेंटाक्लॉज। अगर आप चाहते हैं कि इनके बाद, खूबसूरत और आकर्षक दिखने में आपका ही नंबर आए, तो बिना देर किए जान लीजिए यह 5 टिप्स -
1 इन दिनों अलग-अलग आई मेकअप का ट्रेंड है, इसलिए आपको भी अपनी आंखों के लिए कुछ डिफरेंट चूनना चाहिए। ज्यादा कुछ नहीं बस हल्का सा बेसिक आईशेडो लगाने के बाद ग्लिटर कलर से आई लाइन बनाएं और उस पर ब्लैक आई लाइनर लगाएं, जिससे ब्लैक लाइनर के ठीक ऊपर ग्लिटर लाइनर दिखाई दे। अब सफेद काजल लगाने के बाद बेसिक आई शेडो का एक कोट ब्रश की सहायता से आंखों के ठीक नीचे काजल की तरह लगाएं।
2 चेहरे को आकर्षक दिखाने के लिए पहले मॉइश्चराइजर लगाएं फिर प्राइमर लगाने के बाद, क्रीमी फाउंडेशन को स्पंज की सहायता से इस तरह लगाएं कि यह पूरी त्वचा पर एकसार हो जाए। अब इस पर कॉपैक लगाएं। बेस तैयार है।
3 चेहरे के उभारों को हाइलाइट करने के लिए न्यूड या पीच शिमर कलर्स का इस्तेमा ल करें और ब्रश के इस्तेमाल से उनकी फिनिशिंग करें, जैसे गालों को गोलाई में, नाक पर सीधा ब्रश चलाते हुए और माथे व ठोड़ी पर सामान्य।
4 अब बारी है लिप्स की। लिप्स की आउटलाइन डार्क रेड या ब्राउन कलर से करने के बाद ब्रश की सहायता से उसमें लिप कलर फिलअप करें ताकि फिनिशिंग अच्छी हो। इसके बाद आप हल्का सा वैसलीन या अच्छी क्वालिटी का ग्लॉस लगा सकती हैं।
5 अब अपनी ड्रेस के अनुसार हेयरस्टाइल बनाएं। अगर हमेशा अपने बालों को खुला रखती हैं, तो इस बार फ्रेंच बन बनाएं, यह अभी काफी चलन में है। डिजाइनर चोटी भी बना सकती हैं और बालों को खुला रखना चाहें तो कर्ल करना भी एक बढ़िया विकल्प है।