Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

corona time में अपनाएं राखी पर मिठाई बनाने के 12 आसान टिप्स

हमें फॉलो करें corona time में अपनाएं राखी पर मिठाई बनाने के 12 आसान टिप्स
Rakhi Special Tips
 
इस बार कई त्योहार कोरोना महामारी के चलते घरों में रहकर ही मनाए जा रहे हैं। ऐसे समय में इस बार बाजार से मिठाइयां खरीद कर लाना संभव नहीं है, क्योंकि हम सभी को सबके स्वास्थ्य का ध्यान भी रखना है और कोरोना को घर में नहीं लाना है। तो ट्राय करें बाजार जैसी कई तरह की मिठाइयां घर पर ही बनाने के आसान टिप्स, जो आपके लिए बहुत ही लाभदायी साबित होंगे। आइए जानें... 

पेश हैं 12 आसान टिप्स आपके लिए... 
 
1. पनीर बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले दूध की मलाई न निकालें, इससे पनीर नर्म बनेगा।
 
2. गुलाब जामुन की रंगत बढ़ाने के लिए मावे में जरा-सा पनीर मिला दें और फिर गुलाब जामुन बनाएं तो इससे उनका स्वाद बढ़ जाएगा और देखने में भी ये आकर्षक दिखेंगे। 
 
3. खोए के गुलाब जामुन बनाते समय उसमें थोड़ी-सी पिसी चीनी मिला दीजिए। नर्म गुलाब जामुन बनेंगे। 
 
4. गुलाब जामुन बनाने के लिए मावे में मैदे की जगह आटा मिलाएं। इससे गुलाब जामुन स्वादिष्ट व नरम बनेंगे। 
 
5. गुलाब जामुन की चाशनी को ठंडी होने के बाद उस चाशनी में 6-7 बूंद केवड़ा एसेंस मिला दें व फिर चाशनी में गुलाब जामुन डालें। गुलाब जामुन का एक अनोखा स्वाद बना रहेगा।
 
 
6. लड्डू में घी डालना हो तो घी को सिर्फ गला लें, पर्याप्त गर्म न करें। 
 
7. रवे के लड्डू बनाते समय चाशनी पानी के बजाए दूध में बनाएं, फर्क आप खुद देखेंगी। 
 
8. घर पर गुलाब जामुन बनाते एवं तलते समय घी में 2 चम्मच मीठा तेल मिला दें। इससे घी की परत गुलाब जामुन पर नहीं जमेगी।
 
9. नारियल की बर्फी बनाना हो तो नारियल और दूध को मिक्सर में से निकालकर फिर बर्फी बनाएं, अच्छी बनेगी। 
 
10. खीर बनाते समय उसमें 1 चम्मच मक्की का आटा डाल देने से खीर गाढ़ी बनेगी और स्वाद भी बढ़ जाएगा। 
 
11. बर्फी जमाने के लिए थाली में डालते समय घी की जगह तेल लगाने से बर्फी जल्दी निकलेगी।
 
12. कस्टर्ड पुडिंग का स्वाद एवं सुगंध बढ़ाने के लिए कस्टर्ड बनाते समय उसमें चीनी आवश्यकता के अनुसार कुछ कम मात्रा में डालें और ठंडा होने पर शहद मिलाएं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Raksha Bandhan 2020: कोरोनावायरस से बचें, इस बार बच्चों से बनवाएं सुंदर और सुरक्षित राखियां