Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अन्ना यूनिवर्सिटी के 10 विद्यार्थी Corona से संक्रमित, 300 विद्यार्थियों का हुआ था RT-PCR टेस्ट

हमें फॉलो करें अन्ना यूनिवर्सिटी के 10 विद्यार्थी Corona से संक्रमित, 300 विद्यार्थियों का हुआ था RT-PCR टेस्ट
, गुरुवार, 9 दिसंबर 2021 (19:26 IST)
चेन्नई। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा. सुब्रमण्यम ने गुरुवार को कहा कि अन्ना विश्वविद्यालय के तहत आने वाले अलगप्पा कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी के 10 विद्यार्थी कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 संक्रमण की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं।

उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर का जायजा लेने के बाद कहा कि बुधवार शाम को कॉलेज परिसर के हॉस्टल में एक विद्यार्थी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद चेन्नई नगर निगम के अधिकारियों ने 300 विद्यार्थियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया।
ALSO READ: दक्षिण अफ्रीका में मिले Coronavirus के Omicron वैरिएंट की तस्वीर वायरल
उन्होंने कहा कि आज नतीजा सामने आया, तो पता लगा कि नौ और विद्यार्थी कोरोना से संक्रमित हैं। इन विद्यार्थियों को गंडी के किंग इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन एंड रिसर्च में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ये सभी लक्षणविहीन हैं और इनकी हालत अभी स्थिर है। फिलहाल कॉलेज परिसर में सभी स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों की जांच कराई जा रही है।
ALSO READ: फ्रांस में Coronavirus की 5वीं लहर, रूस में ऑक्सीजन की कमी से हाहाकार
उन्होंने कहा कि इस दौरान विद्यार्थियों को सामाजिक दूरी का भलीभांति पालन करने के लिए कहा गया है। इन संक्रमित विद्यार्थियों में से कुछ सलेम और कल्लाकुरिची से हैं। इनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है और उनके यात्रा इतिहास को खंगाला जा रहा है।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बेटे ने की पिता की प्रेमिका की हत्‍या, रोजाना की कलह से था परेशान