Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

2 दिनों में 100 श्रद्धालु निकले कोरोना पाजिटिव, 2021 में 49 लाख लोग कर चुके हैं वैष्‍णो देवी यात्रा

हमें फॉलो करें 2 दिनों में 100 श्रद्धालु निकले कोरोना पाजिटिव, 2021 में 49 लाख लोग कर चुके हैं वैष्‍णो देवी यात्रा

सुरेश एस डुग्गर

, शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021 (12:48 IST)
जम्मू। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच वैष्णो देवी की यात्रा में पिछले दो दिनों में 100 के करीब 100 श्रद्धालुओं के कोरोना पाजिटिव आने के बावजूद श्राइन बोर्ड यात्रा को जारी रखने का खतरा मोल ले रहा है। इतना जरूर था कि दो सालों से हिचकोले खा रही यात्रा में इस साल अभी तक 49.49 लाख श्रद्धालु शामिल हो चुके हैं।

पिछले साल नवंबर माह में कुल 646415 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई और जारी वर्ष के पहले 11 महीने यानी कि नवंबर तक कुल 4949967 श्रद्धालु मां के दरबार हाजिरी लगा चुके हैं।

सूखी ठंड का प्रकोप लगातार जारी है तो दूसरी ओर कोरोना महामारी की तीसरी आहट को लेकर मां वैष्णो देवी की यात्रा के आंकड़े में कुछ गिरावट आई है। जहां बीते माह प्रतिदिन 20000 से 25000 श्रद्धालु रोज़ाना मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाने पहुंच रहे थे तो वहीं वर्तमान में यह आंकड़ा गिरकर 16000 से 20000 के मध्य पहुंच गया है।

बीते एक दिसंबर को जहां करीब 16000 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई थी तो वहीं 2 दिसंबर यानी कि वीरवार को करीब 9000 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी भवन की ओर प्रस्थान कर चुके थे और श्रद्धालुओं का आना निरंतर जारी था जानकारों का मानना है कि वर्तमान की स्थिति आगामी 15 दिसंबर तक जारी रह सकती है।

अलबत्ता कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आहट का खौफ अगर कम हुआ तो नववर्ष के आगमन पर एक बार फिर मां वैष्णो देवी की यात्रा में बढ़ोतरी होगी जिसका फिलहाल इंतजार करना ठीक रहेगा। हालांकि जिस श्रद्धालुओं ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ लगा ली हैं और उसके पास प्रमाण पत्र है तो उन्हें सीधे दर्शनों के लिए भवन की ओर रवाना किया जा रहा है।

अलबत्ता जिन श्रद्धालुओं ने कोरोना वैक्सीन की डोज़ नहीं लगाई है या फिर सिंगल डोज लगाई है उसका टेस्ट अनिवार्य है जो लगातार स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है।

webdunia
यह सच है कि गर्मी हो या सर्दी मां वैष्णो देवी के दर्शनों को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह निरंतर बना हुआ है। जारी कोरोना महामारी के बावजूद श्रद्धालु निरंतर मां वैष्णो देवी के अलौकिक दर्शन कर रहे हैं। विश्व प्रसिद्ध मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर जारी वर्ष के जनवरी माह में कुल 408061 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई थी तो वहीं फरवरी माह में 389549 श्रद्धालु मां के दरबार पहुंचे थे।

माता वैष्णो देवी में हर रोज सैकड़ों की तादाद में देशभर से श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। जारी वर्ष में नवंबर महीने के अंत तक कुल 49,49,967 श्रद्धालु अब तक मां के चरणों में हाजिरी लगा चुके हैं और हजारों की संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के अलौकिक दर्शन कर रहे हैं।

मां वैष्णो देवी यात्रा के दौरान श्रद्धालु जारी कोविड-19 नियमों का पालन निरंतर कर रहे हैं। बुलंद हौसलों के साथ श्रद्धालु अपने परिजनों को लेकर मां वैष्णो देवी के आलोकिक दर्शन कर निरंतर परिवार की सुख शांति की कामना कर रहे हैं जिसको लेकर नगर के व्यापारी वर्ग का भी उत्साह लगातार बना हुआ है।

webdunia
जून माह में 198490 श्रद्धालु मां के दरबार पहुंचे तो इसी तरह जुलाई माह में 500671 श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में हाज़री लगाई तो वही है अगस्त माह में 521970 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई। इसी तरह सितंबर माह में 639162 मां के दरबार पहुंचे तो वहीं अक्टूबर माह में 753500 श्रद्धालु मां के दरबार आए।

इसी तरह मार्च माह में 525198 श्रद्धालु मां के दरबार आए तो वहीं अप्रैल माह में 321735 श्रद्धालु मां के दरबार पहुंचे थे तो दूसरी और मई माह में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते के बावजूद कम संख्या में श्रद्धालु मां के दरबार पहुंचे मई माह में 45155 श्रद्धालु मां के दरबार पहुंचे थे।

कोरोना से डरने की नहीं बल्कि सावधान रहने की आवश्यकता है। लोगों को वैक्सीन लगवाने के साथ ही मास्क पहनने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने और कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गीता गोपीनाथ अब IMF के प्रथम उप प्रबंध निदेशक का पद संभालेंगी