Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Friday, 25 April 2025
webdunia

100 साल की बुजुर्ग महिला ने दी कोरोना को मात, फिर मनाया जन्मदिन...

Advertiesment
हमें फॉलो करें GrandmotherSardarKaur

अवनीश कुमार

, सोमवार, 17 मई 2021 (15:09 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मेरठ में एक 100 साल की बुजुर्ग महिला ने कोरोना से जंग जीत ली और वहीं इस परिवार की 4 पीढ़ी ने कोरोना को चारों खाने चित कर दिया और घर पर पहुंचकर बुजुर्ग महिला का धूमधाम से जन्मदिन मनाया। लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि हिम्मत और विश्वास को टूटने मत दीजिए और जज्बे को बनाए रखें, जीत हमारी ही होगी और करोना को हारना ही पड़ेगा।

 
चार पीढ़ी ने मिलकर कोरोना को हराया: बीते दिनों 100 साल की दादी सरदार कौर और परिवार के अन्य सदस्य संक्रमित हो गए थे, लेकिन परिवार ने उनका साथ नहीं छोड़ा। वो हर कदम पर दादी के साथ दीवार की तरह खड़े रहे। पौत्र विक्रांत चौधरी सहित वधू नीशू चौधरी ने दादी की पूरी देखभाल की और इस देखभाल का ही नतीजा है कि दादी ने ठीक होने के बाद 100वें जन्मदिन का केक काटा। दादी के ठीक होने पर परिवार ने उनका 100वां जन्मदिन मनाया। न सिर्फ दादी बल्कि परिवार के अन्य 5 सदस्यों ने भी कोरोना को मात दे दी। दूसरे शब्दों में हम कहें तो इस परिवार की 4 पीढ़ी ने एकसाथ मिलकर कोरोना को शिकस्त दे दी।
 
जीने के आत्मविश्वास ने हराया कोरोना को: अपना अनुभव बताते हुए परिजनों का कहना है कि करीब 15 दिन बहुत गंभीर संकट में गुजरे, लेकिन दृढ़ इच्छाशक्ति के दम पर परिवार के सभी सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई। कोरोना पर जीत के बाद दादी ने कहा कि वो अपनी मेहनतकश जिंदगी, सक्रियता, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच की वजह से ये जंग जीती हैं।

webdunia


वे कहती हैं कि इलाज के दौरान उन्होंने खुद को कमजोर नहीं पड़ने दिया और घर वालों का भी हौसला बढ़ाती रहीं। इससे पहले 90 वर्षीय कैलाशपति कोरोना को मात देकर घर लौट चुकी हैं। 90 वर्षीय दादी भी इस जंग को जीतकर एक ही बात कहती नजर आई थीं कि बस इस बीमारी को दिमाग पर हावी मत होने दीजिए। ये आपका कुछ नहीं कर पाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona World Update: विश्व में कोरोना से 16.30 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित, 33.79 लाख से अधिक लोगों की मौत