इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में मंगलवार को कोरोना के 1,706 संदेहियों के जांचे गए सैम्पल में 105 नए मामले सामने आए हैं। आधिकारिक जानकारी अनुसार जिले में अब तक 8,25,835 संदेहियों के सैम्पल जांचे गए हैं जिसमें 59,101 संक्रमित सामने आए हैं।
इसमें से 57,430 संक्रमितों को उपचार के बाद स्वस्थ करार दिया जा चुका है जबकि 931 रोगियों की उपचार के दौरान मौत हुई है। इसी क्रम में मंगलवार को 64 रोगियों को उपचार के बाद स्वस्थ करार दिया गया है। जिले में कोरोना के एक्टिव केस 740 हैं। (वार्ता)