Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Corona virus : दुबई से वापस आए 114 यात्रियों को अलग रखा, सभी की हुई जांच

हमें फॉलो करें Corona virus : दुबई से वापस आए 114 यात्रियों को अलग रखा, सभी की हुई जांच
, शुक्रवार, 20 मार्च 2020 (19:51 IST)
पुणे। दुबई से शुक्रवार को महाराष्ट्र के पुणे आए 114 भारतीयों को कोरोना वायरस (Corona virus) 'कोविड-19' की जांच के लिए यहां के स्वारगेट इलाके में अलग-थलग रखा गया है। विमान से आए सभी यात्रियों की हवाईअड्डे पर जांच हुई। सिर्फ एक व्यक्ति के अलावा किसी और को स्वास्थ्य की कोई समस्या नहीं है। 

दुबई के अधिकारियों के अनुसार, दुबई से स्पाइस जेट विमान से 115 भारतीयों को लेकर आज तड़के लगभग 4 बजे एक विमान अंतरराष्ट्रीय पुणे हवाईअड्डे पर उतरा था। विमान से आए सभी यात्रियों की हवाईअड्डे पर जांच हुई।

सिर्फ एक व्यक्ति के अलावा किसी और को स्वास्थ्य की कोई समस्या नहीं है। इनमें से एक यात्री ने खांसी की शिकायत की थी, जिसे नायडू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार, बाहर से आने वाले लोगों को अलग-थलग रखा जाता है। सभी 114 यात्रियों को स्वारगेट के सारसबाग सनस कॉम्‍प्लेक्स में रखा गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना वायरस के डर के बीच ओलंपिक मशाल जापान पहुंची