Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गौतमबुद्धनगर में Coronavirus संक्रमण के 115 नए मामले सामने आए

हमें फॉलो करें गौतमबुद्धनगर में Coronavirus संक्रमण के 115 नए मामले सामने आए
, गुरुवार, 2 जुलाई 2020 (15:01 IST)
नोएडा (उप्र)। गौतमबुद्धनगर में गुरुवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 115 नए मामले सामने आए। इसी के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,477 हो गई। इस घातक वायरस से अब तक यहां 22 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि गुरुवार सुबह तक कोविड-19 कि आई जांच रिपोर्ट में 115 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि जनपद के विभिन्न अस्पतालों में 929 मरीज उपाचाराधीन है। दोहरे ने बताया कि पिछले 24 घंटों में उपचार के बाद स्वस्थ हुए 3 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसी के साथ यहां स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 1,526 हो गई है। उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस की वजह से जनपद में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है।
दोहरे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग हॉटस्पॉट और संक्रमण की आशंका वाले क्षेत्रों में कैंप लगाकर लोगों की स्क्रीनिंग व जांच कर रहा है। कोरोनावायरस के संक्रमित को रोकने के लिए जहां पर मरीज पाए जा रहे हैं, उन जगहों को निषिद्ध इलाके के रूप में घोषित किया जा रहा है तथा जनपद में निषिद्ध इलाके 325 से घटकर 293 रह गए हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Indigo Airline डॉक्टरों और नर्सों को किराए में देगी 25 प्रतिशत की रियायत