Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Indigo Airline डॉक्टरों और नर्सों को किराए में देगी 25 प्रतिशत की रियायत

हमें फॉलो करें Indigo Airline डॉक्टरों और नर्सों को किराए में देगी 25 प्रतिशत की रियायत
, गुरुवार, 2 जुलाई 2020 (14:51 IST)
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने कोरोना संकट के समय लोगों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डॉक्टरों और नर्सों को किराए में 25 प्रतिशत तक रियायत देने की घोषणा की है।
 
एयरलाइन ने गुरुवार को बताया कि इसके लिए उसने 'टफ कुकी' नाम से अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत 31 दिसंबर तक की यात्रा के लिए टिकट बुक कराने वाले डॉक्टर और नर्स किराए में 25 फीसदी तक की छूट पा सकेंगे। चेकइन के समय उन्हें अपना अस्पताल का पहचान पत्र दिखाना होगा।
उनकी यात्रा को यादगार बनाने के लिए चेकइन के समय उन्हें एक 'कुकी टिन' दिया जाएगा, बोर्डिंग गेट पर उनके नाम की उद्घोषणा करते हुए स्वागत किया जाएगा और विमान में दिए जाने वाले पीपीई किट पर 'टफ कुकी' का स्टीकर होगा। विमान के अंदर भी उनके नाम की उद्घोषणा कर उनका स्वागत किया जाएगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोनावायरस Live Updates : राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमण से 5 और मौत, 115 नए मामले