Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फिर तेज हुई कोविड-19 की रफ्तार, 19 दिन बाद कोरोना के 13000 से ज्यादा नए मामले

हमें फॉलो करें फिर तेज हुई कोविड-19 की रफ्तार, 19 दिन बाद कोरोना के 13000 से ज्यादा नए मामले
, शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021 (13:25 IST)
नई दिल्ली। देश में 19 दिनों के बाद कोविड-19 के 13,000 से ज्यादा नए मामले सामने आने के साथ ही शुक्रवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,09,63,394 हो गई जबकि 1,06,67,741 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को सुबह 8 बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कुल 13,193 मामले आए। संक्रमण से 97 और लोगों के दम तोड़ने से मृतकों की संख्या 1,56,111 हो गई है। कुल 1,06,67,741 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जिससे ठीक होने की दर 97.30 प्रतिशत हो गई है और मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत है।
 
देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1.5 लाख से नीचे है। कुल 1,39,542 मरीजों का उपचार चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 1.27 प्रतिशत है। देश में पिछले साल 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

वहीं संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को 1 करोड़ के पार चले गए थे।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 18 फरवरी तक 20,94,74,862 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है। इनमें से 7,71,071 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विज्ञान विषयक पीएचडी थीसिस बैंक अब एक पोर्टल पर