Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली में कोरोना का कहर, 14 प्राइवेट अस्पतालों में केवल कोरोना का इलाज, देखें लिस्ट...

हमें फॉलो करें दिल्ली में कोरोना का कहर, 14 प्राइवेट अस्पतालों में केवल कोरोना का इलाज, देखें लिस्ट...
, मंगलवार, 13 अप्रैल 2021 (10:09 IST)
नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल, सर गंगाराम अस्पताल समेत 14 प्राइवेट अस्पतालों को पूरी तरह से कोव‍िड अस्‍पतालों में तब्‍दील कर द‍िया है। इन अस्पतालों में केवल कोरोना मरीजों का ही इलाज किया जाएगा।
 
द‍िल्‍ली में बढ़ते कोरोना केसों के चलते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह न‍िर्देश द‍िए हैं। उन्‍होंने अधिकारियों को कहा है क‍ि कुछ सरकारी एवं निजी अस्पतालों को पूरी तरह कोविड-19 अस्पतालों में तब्दील किया जाए ताकि तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों से निपटा जा सके।
 
दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति को ‘काफी गंभीर’ करार देते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से केंद्र से इस बात का अनुरोध करने का आदेश दिया कि महानगर के उसके अस्पतालों में कोविड-19 रोगियों के लिए बिस्तरों की संख्या में बढ़ाई जाएं।
 
सरकार ने 101 सरकारी अस्पतालों को भी कोरोना का इलाज शुरू करने और कोरोना मरीजों के लिए अधिक बेड आरक्षित करने के निर्देश दिए। इसी तरह 19 निजी अस्पतालों को 80 फीसदी और 82 को 60 प्रतिशत बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करने के निर्देश दिए।  
 
इन 14 प्राइवेट अस्‍पतालों को कोव‍िड अस्‍पताल घोष‍ित क‍िया गया है, यहां देखें पूरी ल‍िस्‍ट
1. इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल
2. सर गंगा राम अस्पताल
3. होली फैमिली हॉस्पिटल
4. महाराजा अग्रसेन अस्पताल, पंजाबी बाग
5. मैक्स एसएस अस्पताल, शालीमार बाग
6. फोर्टिस अस्पताल, शालीमार बाग
7. मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल
8. वेंकटेश्वर अस्पताल
9. श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट
10.जयपुर गोल्डन अस्पताल
11. माता चनन देवी अस्पताल
12. पुष्पावती सिंघानिया अनुसंधान संस्थान (PSRI)
13. मणिपाल अस्पताल, दिल्ली
14. सरोज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र के ठाणे में 4,971 नए कोरोना संक्रमित, 57,515 एक्टिव मरीज