Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर में Corona 157 नए मरीज मिले, संक्रमितों का आंकड़ा 9414 पहुंचा

हमें फॉलो करें इंदौर में  Corona 157 नए मरीज मिले, संक्रमितों का आंकड़ा 9414 पहुंचा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 14 अगस्त 2020 (01:10 IST)
इंदौर। पूरी तरह बाजार खोलने और शहरवासियों की लापरवाही का ही नतीजा है कि गुरुवार को 157 नए कोरोनावायरस (Coronavirus)  पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिन्हें मिलाकर इंदौर (Indore) में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 9414 पर जा पहुंचा है। सिर्फ नई मौत के बाद कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 341 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में दी गई।
 
प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गाडरिया के अनुसार गुरुवार को 3413 कोरोना टेस्ट की जांच रिपोर्ट में 3232 लोग निगेटिव और 157 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। नए मरीजों को मिलाकर शहर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9 हजार 414 हो गई है।
 
डॉ. पूर्णिमा के अनुसार 2500 सैंपल स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुए हैं। अभी तक 1 लाख 68 हजार 698 कोरोना सैंपलों की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है। गुरुवार को विभिन्न अस्पतालों से 25 मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 6191 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल विभिन्न अस्पतालों में 2882 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है।
webdunia
कमिश्नर और कलेक्टर की अपील : कमिश्नर डॉ. पवन शर्मा और कलेक्टर मनीष सिंह ने sero surveillance प्रोजेक्ट के संबंध में शहर के लोगों से अपील की है कि जो स्वास्थ्य कर्मी सैंपल लेने आपके घर आएं उनका सहयोग करें। वो अपनी रूटीन ड्यूटी, गृह कार्य, पारिवारिक जिम्मेदारियों का त्याग करके, छुट्टी, मौसम, त्यौहार सभी का त्यागकर के आपके द्वार तक पहुंच रहे हैं। वे यह देखेंगे कि आपके रक्त में एंटीबॉडी बनी या नहीं बनी।
 
रैंडम लोगों का सैंपल : उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक सांख्यिकी के सिद्धांतों का पालन करते हुए शहर में प्रत्येक वार्ड से रैंडम लोगों का सैंपल लिया जाना है। कई घरों को लॉटरी के माध्यम से चुना गया है। इस सिद्धांत से हम आने वाले परिणामों को सम्पूर्ण शहर पर प्रयुक्त कर प्रतिपादित करने की स्थिति में होंगे।
 
कोरोना पॉजिटिव नहीं हुए लोगों का सर्वेक्षण : sero surveillance में उन लोगों के रक्त में कोरोना एंटीबॉडी का पता लगाया जा रहा है, जो अब तक कोरोना पॉजिटिव नहीं हुए हैं। ये ना केवल आम जनता में फैले संक्रमण का आकलन कर सकेगा बल्कि शहर के लोगों में अब तक कितनी प्रतिरोधक क्षमता का विकास हो सका है, उसका महत्वपूर्ण निष्कर्षित मूल्यांकन हो सकेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रूसी वैक्सीन को लेकर WHO का बड़ा बयान, मंजूरी वाले 9 टीकों में नहीं है शामिल