Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ओडिशा में कोविड 19 के 1602 नए मामले आए सामने, कुल संख्या 33479

हमें फॉलो करें ओडिशा में कोविड 19 के 1602 नए मामले आए सामने, कुल संख्या 33479
, शनिवार, 1 अगस्त 2020 (13:58 IST)
भुवनेश्वर। ओडिशा में 1 दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के 1,602 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या यहां बढ़कर 33,479 हो गई है। कोविड-19 से 10 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से प्रदेश में मरने वालों की संख्या 187 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते कहा कि गंजाम, खुर्दा, गजपति और सुंदरगढ़ जिलों में कोविड 19 से मरीजों की मौत हुई। अधिकारी ने कहा कि ओडिशा में महामारी से सर्वाधिक प्रभावित गंजाम जिले में अब तक 99 और खुर्दा जिले में 25 मरीजों की मौत हो चुकी है।
 
उन्होंने कहा कि नए मामलों में से क्वारंटाइन केंद्रों से 993 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। गंजाम में 308, खुर्दा में 285, रायगढ़ा में 164 और गजपति में 108 नए मामले सामने आए। विभाग के अनुसार ओडिशा में 12,736 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 20,518 मरीज ठीक हो चुके हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राममंदिर पर दिग्विजय के बयान पर भड़के पवैया,आतंकियों के वध पर रोने वाले कारसेवकों के बलिदान पर चुप क्यों ?