Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तेलंगाना में Corona के 1763 नए मामले, 8 और लोगों की मौत

हमें फॉलो करें तेलंगाना में Corona के 1763 नए मामले, 8 और लोगों की मौत
, बुधवार, 19 अगस्त 2020 (13:44 IST)
हैदराबाद। तेलंगाना में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 1763 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 95700 हो गए। वहीं 8 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 719 हो गई है।

राज्य सरकार के बुधवार को जारी एक बुलेटिन में मंगलवार 18 अगस्त रात आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के आधार पर यह जानकारी दी गई। राज्य में संक्रमण से बेहद प्रभावित ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में 484 नए मामले सामने आए। इसके बाद मेडचल-मलकाजगिरि में 169, रंगारेड्डी में 166 और वारंगल (शहर) में 88 नए मामले सामने आए।

बुलेटिन के अनुसार राज्य में मृत्यु दर 0.75 प्रतिशत है। राज्य में अभी तक 73,991 लोग ठीक हो चुके हैं और 20,990 मरीजों का कोरोनावायरस का इलाज जारी है। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 77.31 प्रतिशत है।
इसमें बताया गया कि यहां अभी तक करीब आठ लाख नमूनों की जांच की गई है। प्रति दस लाख आबादी पर 21,480 लोगों की जांच हुई है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ शशि थरूर ने दिया BJP सांसद को नोटिस