मुंबई। महाराष्ट्र में मंगलवार को वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के 18,390 नए मामलों की पुष्टि के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,42,770 पर पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस दौरान 392 लोगों की मौत के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी 33,407 पर पहुंच गया।
विभाग के अनुसार राज्य में फिलहाल 2,72,410 सक्रिय मरीज हैं जिनका इलाज विभ्भिन अस्पतालों में चल रहा हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र देश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य है और राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं।
21827 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में : महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 253 और पुलिसकर्मी इसकी चपेट में आए जिससे बुधवार अब तक 21,827 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं। कोरोनावायरस से इस दौरान 5 और पुलिसकर्मियों की मौत होने से अब तक पुलिस बलों के 234 लोगों की जान जा चुकी है और इनमें कोरोना योद्धाओं में 23 अधिकारी शामिल हैं।
महाराष्ट्र पुलिस की तरफ से बुधवार को जारी आंकड़ों में बताया गया है अब तक सामने आए मामलों में से 2342 अधिकारी और 19,232 पुरुष सिपाही शामिल हैं। इस समय महाराष्ट्र में 3435 पुलिसकर्मी कोरोना से पीड़ित हैं जिसमें 440 अधिकारी और 2993 पुरुष सिपाही हैं। कोरोना को 18,158 पुलिसकर्मी मात दे चुके हैं जिसमें 1918 अधिकारी और 16,240 अन्य जवान हैं। (एजेंसियां)