शिमला। हिमाचल प्रदेश में मंगलवार देर रात एक अस्पताल में कोरोनावायरस से संक्रमित 54 वर्षीय एक महिला ने फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। महिला पिछले सप्ताह संक्रमित पाई गई थी। पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने बताया कि कोविड-19 जांच में 18 सितंबर को संक्रमण की पुष्टि के बाद महिला को दीनदयाल अस्पताल में भर्ती किया गया था।
चावला ने कहा कि कोविड केयर वार्ड के बाहर लगी लोहे की ग्रिल से महिला ने मंगलवार देर रात 12 बजकर 10 मिनट पर फांसी लगा ली। अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में अस्पताल से रिपोर्ट मांगी गई है और जांच शुरू की गई है। अभी पोस्टमार्टम की प्रतीक्षा की जा रही है।
अधिकारी ने बताया कि इस मामले में उन्होंने शिमला के उपायुक्त ओमपति जामवाल से बातचीत कर उनसे मजिस्ट्रेट जांच का आग्रह किया है। (भाषा)