Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Telangana Coronavirus Update : तेलंगाना में मिले Coronavirus के 1891 मरीज, 10 लोगों की मौत

हमें फॉलो करें Telangana Coronavirus Update : तेलंगाना में मिले Coronavirus के 1891 मरीज, 10 लोगों की मौत
, रविवार, 2 अगस्त 2020 (14:52 IST)
हैदराबाद। तेलंगाना में कोविड-19 के 1891 नए मरीज सामने आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 66,677 पर पहुंच गई, जबकि संक्रमण के कारण 10 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 540 हो गई।राज्य सरकार ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक बुलेटिन में शनिवार रात आठ बजे तक के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक नए मामलों में से 517 ग्रेटर हैदराबाद नगर पालिका निगम (जीएचएमसी) से, 181 रंगा रेड्डी जिले से, 146 मेडचा, 138 वारंगल (शहरी), 131 निजामाबाद और 111 मामले संगारेड्डी जिले में सामने आए।

उसने बताया कि 1,088 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और 18,547 लोगों का अब भी इलाज चल रहा है। अब तक कुल 47,590 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। शनिवार को कुल 19,202 नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल 4,77,795 लोगों की जांच की जा चुकी है।

बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 71.3 प्रतिशत है जबकि देश में यह दर 64.53 प्रतिशत है। वहीं 12,001 लोग घर या सरकारी केंद्रों में पृथक-वास में हैं। घर पर पृथक-वास में रह रहे 84 प्रतिशत मरीज बिना लक्षण वाले हैं।

बुलेटिन में कहा गया है कि 66.3 प्रतिशत कोविड-19 मरीज पुरुष जबकि 34.4 प्रतिशत महिलाएं हैं।कोरोनावायरस के जिन मरीजों की मौत हुई उनमें से 53.87 प्रतिशत मरीज किसी न किसी अन्य बीमारी से भी पीड़ित थे जबकि 46.13 प्रतिशत मरीजों की मौत कोविड-19 के कारण हुई।
बुलेटिन में कहा गया है कि कोविड-19 के लिए कुल 16 सरकारी और 23 निजी प्रयोगशालाएं जांच कर रही हैं। साथ ही 320 सरकारी रैपिड एंटीजन जांच केंद्र भी हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं और सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त बिस्तर उपलब्ध हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विनय कटियार बोले, सोमनाथ मंदिर के लिए जो सरदार पटेल ने किया वही राम जन्मभूमि के लिए पीएम मोदी कर रहे हैं