Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोनावायरस Live Updates : महाराष्ट्र में 1 दिन में कोविड-19 के 9,509 नए मामले, 260 लोगों की मौत

हमें फॉलो करें कोरोनावायरस Live Updates : महाराष्ट्र में 1 दिन में कोविड-19 के 9,509 नए मामले, 260 लोगों की मौत
, रविवार, 2 अगस्त 2020 (21:00 IST)
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले 17 लाख के पार हो गए, जिनमें से 11.1 लाख मरीज यानी लगभग 65.48 प्रतिशत संक्रमित सिर्फ जुलाई में सामने आए हैं। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी... 

09:14 PM, 2nd Aug
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 9,509 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,41,228 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

08:23 PM, 2nd Aug
दिल्ली में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 961 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,37,677 हो गई। इसके अलावा बीते 24 घंटे में 15 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 4,004 तक पहुंच गई है।  

06:40 PM, 2nd Aug
तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को COVID19 के लिए पॉजिटिव पाया गया। हल्का संक्रमण होने के कारण उन्हें होम आइसोलेशन की सलाह दी गई है। कावेरी अस्पताल की चिकित्सा टीम द्वारा उनकी निगरानी की जाएगी।

05:51 PM, 2nd Aug
इजराइल के एक कैबिनेट मंत्री कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। यरुशलम एवं हैरिटेज मामलों के मंत्री रफी पेरेट्ज ने शनिवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वे ठीक महसूस कर रहे हैं। उनके पहले भी इजराइल के एक मंत्री कोविड-19 से पीड़ित हुए थे। हालांकि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री याकोव लिट्जमैन अब ठीक हो चुके हैं।

03:26 PM, 2nd Aug
-राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को नौ और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 703 हो गई है।
-राज्य में संक्रमण के 561 नये मामले सामने आने से इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 43,804 हो गयी जिनमें से 12,391 रोगियों का उपचार चल रहा है।

03:26 PM, 2nd Aug
-पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 553 से अधिक मामले सामने आने के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 2,79,699 हो गए हैं।
-सिंगापुर  में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 313 नए मामले सामने आए जिससे देश में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 52,825 हो गई।

01:49 PM, 2nd Aug
-तेलंगाना में कोविड-19 के 1,891 नए मरीज सामने आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 66,677 पर पहुंच गई जबकि संक्रमण के कारण 10 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 540 हो गई।
-ओडिशा में कोविड-19 के 1,434 नए मरीज आने के साथ संक्रमण के मामलों की संख्या 34,913 हुई, 10 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 197 हुई।

12:33 PM, 2nd Aug
-37,364 मौत के मामलों में से, महाराष्ट्र में सबसे अधिक 15,316, तमिलनाडु में 4,034, दिल्ली में 3,989, गुजरात में 2,464, कर्नाटक में 2,412, उत्तर प्रदेश में 1,677, पश्चिम बंगाल में 1,629, आंध्र प्रदेश में 1,407 और मध्य प्रदेश में 876 लोगों की मौत हुई है।
-अब तक राजस्थान में 690 , तेलंगाना में 530, हरियाणा में 428, पंजाब में 405, जम्मू-कश्मीर में 388, बिहार में 309, ओडिशा में 187, झारखंड में 113, असम में 101, उत्तराखंड में 83 और केरल में 81 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है।
-संक्रमण से 853 और लोगों की मौत के मामलों में से 322 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 99 तमिलनाडु में, 98 कर्नाटक में, 58 आंध्र प्रदेश में, 48 पश्चिम बंगाल में, 47 उत्तर प्रदेश में, 26 दिल्ली में, 23 गुजरात में, 19 पंजाब में, 16 राजस्थान में, 13 बिहार में, तेलंगाना और जम्मू-कश्मीर में 11-11 और ओडिशा में 10 लोगों की मौत हुई है।
-मध्य प्रदेश में नौ, केरल में आठ, हरियाणा और झारखंड में सात-सात, असम, चंडीगढ़, गोवा और उत्तराखंड में तीन-तीन, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी और तेलंगाना में दो-दो तथा मणिपुर में एक व्यक्ति की मौत संक्रमण के कारण हुई।


10:42 AM, 2nd Aug
webdunia
-कोविड-19 के चलते लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमल रानी का निधन।
-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत मंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

10:27 AM, 2nd Aug
-दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 के मामले पांच लाख के पार पहुंच गए हैं जो अफ्रीका के 54 देशों में सामने आए संक्रमण के कुल मामलों का 50 फीसदी से भी अधिक है।
-स्वास्थ्य मंत्री स्कुविजिनाए मैकिनिजे ने शनिवार रात को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,107 नए मामले सामने आने की जानकारी दी। इसके साथ ही यहां संक्रमण के कुल 5,03,290 मामले हो गए हैं जिनमें से 8,153 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।

10:10 AM, 2nd Aug
-देश में एक दिन में कोविड-19 के 54,735 नए मामले सामने आए, संक्रमण के मामले बढ़कर 17,50,723 हुए; मृतक संख्या 37,364 हुई

08:42 AM, 2nd Aug
-ओडिशा सरकार ने जांच की सुविधाएं बढ़ाने की कवायद के तहत निजी अस्पताल, नर्सिंग होम और प्रयोगशालाओं को रैपिड एंटीजेन और आरटी-पीसीआर पद्धतियों से कोविड-19 की जांच कराने की अनुमति दे दी है।
-अधिसूचना में कहा गया है कि नमूनों के जांच के नतीजे की सूचना व्यक्ति को दिए जाने से पहले राज्य के अधिकारियों को देनी होगी।
-रैपिड एंटीजेन जांच के लिए निजी संस्थान अधिकतम 450 रुपए का शुल्क ले सकते हैं जबकि आरटी-पीसीआर के लिए 2,200 रुपए का शुल्क तय किया गया है।

07:47 AM, 2nd Aug
-दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ कर 1 करोड़ 76 लाख हो गए, 680,575 लोगों की मौत।
-अमेरिका में ये वायरस 153,642 जानें ले चुका है जबकि ब्राज़ील में 92,475, मेक्सिको में 46,688 और ब्रिटेन में 46,278 लोगों की मौत।
-जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 61,262 नए मामले सामने आए और 1,051 मौतें हुईं। ये लगातार पांचवा दिन है जब अमेरिका में कोरोना वायरस के 60,000 से ज़्यादा नए मामले सामने आए हैं।
-फ्लोरिडा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 179 और मरीजों की मौत के बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 7,000 पहुंच गई।

07:33 AM, 2nd Aug
-भारत में कोरोना के 65% मामले सिर्फ जुलाई में आए, 15 दिन में मिले 7.32 लाख मरीज

07:32 AM, 2nd Aug
Coronavirus काल में कितनी सुरक्षित है हवाई यात्रा, कोरोनावायरस से कैसे रहें सुरक्षित

07:32 AM, 2nd Aug
-पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोविड-19 से अब तक की सर्वाधिक 48 मौतें हुईं, यहां तक कि राज्य में संक्रमण के मामलों में दैनिक वृद्धि भी पहली बार 2,500 के आँकड़े को पार कर गई।
-महाराष्ट्र में कोविड​​-19 के 9,601 नए मामले सामने आने से शनिवार को राज्य में संक्रमण के मामले 4,31,719 तक पहुंच गए, जबकि संक्रमण के कारण 322 मरीजों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 15,316 पहुंच गई। 


07:31 AM, 2nd Aug
-अब तक कुल हुई 36,511 मौत में से सबसे अधिक 14,994 मौत महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद दिल्ली में 3,963, तमिलनाडु में 3,935, गुजरात में 2,441, कर्नाटक में 2,314, उत्तर प्रदेश में 1,630, पश्चिम बंगाल में 1,581, आंध्र प्रदेश में 1,349 और मध्य प्रदेश में 867 लोगों की मौत हुई है।
-स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक राजस्थान में अब तक कोविड-19 से 674 लोगों, तेलंगाना में 519, हरियाणा में 421, पंजाब में 386, जम्मू-कश्मीर में 377, बिहार में 296, ओडिशा में 177, झारखंड में 106, असम में 98, उत्तराखंड में 80 और केरल में 73 लोगों की मौत हुई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नेहरा का बड़ा बयान, धोनी अब कभी Team India की जर्सी में नजर नहीं आएंगे