Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

AIIMS में अभी तक 195 स्वास्थ्य कर्मी Covid 19 से संक्रमित

Advertiesment
हमें फॉलो करें AIIMS में अभी तक 195 स्वास्थ्य कर्मी Covid 19 से संक्रमित
, गुरुवार, 28 मई 2020 (14:44 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अभी तक 195 स्वास्थ्य देखभाल कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। सूत्रों ने बताया कि 1 एमबीबीएस छात्र, 3 रेजिडेंट डॉक्टरों, 8 नर्सों और 5 मेस कर्मचारियों समेत 50 स्वास्थ्य देखभाल कर्मी पिछले 2 दिनों में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। अन्य लोगों में प्रयोगशाला के कर्मी, टेक्नीशियन, सफाई कर्मचारी और सुरक्षा गार्ड शामिल हैं।
सूत्रों ने बताया कि संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाना शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह तक 28 स्वास्थ्य देखभाल कर्मी जांच में संक्रमित पाए गए हैं जबकि बुधवार सुबह तक करीब 23 लोग संक्रमित पाए गए।
 
उन्होंने बताया कि संक्रमित पाए गए स्वास्थ्य देखभाल कर्मी और अधीनस्थ कर्मी अस्पताल के कोविड-19 और गैर कोविड-19 इलाकों के हैं। इंजीनियरिंग, प्रयोगशालाओं, कार्यालयों, कैंटीन, ऑपरेशन थिएटरों और वार्डों जैसे सभी तरह के विभागों के कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं।
 
1 फरवरी से लेकर अभी तक 2 फैकल्टी, 5 रेजिडेंट डॉक्टर, 21 नर्सिंग कर्मी, 8 टेक्नीशियन, 32 सफाई कर्मचारी और 68 सुरक्षा गार्ड समेत 195 स्वास्थ्य देखभाल कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से कई स्वस्थ हो गए और ड्यूटी पर वापस लौट चुके हैं। कोविड-19 से संक्रमित पाए गए एम्स के 1 सैनिटेशन सुपरवाइजर की रविवार को मौत हो गई जबकि 1 मेस कर्मचारी की गत सप्ताह मौत हो गई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बेंगलुरु-मदुरै विमान में सवार यात्री Corona पॉजिटिव, जांच से हुई पुष्टि