Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नागर विमानन मंत्रालय के 2 सलाहकार और डीजीसीए के 2 अधिकारियों की कोरोना से मौत

हमें फॉलो करें नागर विमानन मंत्रालय के 2 सलाहकार और डीजीसीए के 2 अधिकारियों की कोरोना से मौत
, रविवार, 11 जुलाई 2021 (13:09 IST)
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण अब तक नागर विमानन मंत्रालय के 2 सलाहकारों और नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के 2 अधिकारियों की मौत हो चुकी है। सरकारी अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि नागर विमानन मंत्रालय के 2 सलाहकारों की 2020 में कोरोनावायरस की पहली लहर के दौरान मौत हुई थी। ये सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी थे और मंत्रालय ने अनुबंध के आधार पर उन्हें नियुक्त किया था।
ALSO READ: Coronavirus: क्या वैक्सीन की 1 डोज COVID-19 से बचा सकती है? जानिए
उन्होंने बताया कि डीजीसीए के दो अधिकारियों की 2021 में कोविड-19 की दूसरी लहर में मौत हुई। इनमें एक अधिकारी निदेशक और एक सहायक निदेशक के पद पर सेवाएं दे रहा था।

भारत इस साल अप्रैल और मई में कोरोनावायरस की दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित हुआ था। सरकारी अधिकारियों ने बताया कि इस साल जनवरी से मई के बीच नागर विमानन मंत्रालय के कुल 44 कर्मचारी संक्रमित पाए गए थे, जबकि 2020 में मंत्रालय के केवल 26 कर्मचारी ही संक्रमित पाए गए थे।
ALSO READ: Good news : भविष्य में आम सर्दी-जुकाम जैसा बन सकता है Coronavirus
अधिकारियों ने बताया कि इन सभी कर्मचारियों के इलाज पर हुए खर्च का भुगतान केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) और केंद्रीय सेवा (चिकित्सा उपस्थिति) नियमों के अनुसार किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि भारत में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,08,37,222 हो गए हैं, लेकिन उपचाराधीन लोगों की संख्या गिरकर 4,54,118 रह गई है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूपी में सीएम योगी ने जारी की नई जनसंख्या नीति, जानिए क्या है इसमें खास...