Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

2 दिग्गज कांग्रेस नेता कोरोना संक्रमित, राहुल ने बताई सरकार की कोविड रणनीति

हमें फॉलो करें 2 दिग्गज कांग्रेस नेता कोरोना संक्रमित, राहुल ने बताई सरकार की कोविड रणनीति
, शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021 (11:15 IST)
नई दिल्ली/चंडीगढ़। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, पार्टी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। इस बीच राहुल गांधी ने ट्वीट कर कोविड रणनीति को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। 

इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोविड-19 महामारी से निपटने की रणनीति को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘केंद्र सरकार की कोविड रणनीति- पहला चरण- तुग़लक़ी लॉकडाउन लगाओ। दूसरा चरण- घंटी बजाओ। तीसरा चरण- प्रभु के गुण गाओ।‘

दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। फ़िलहाल अपने दिल्ली निवास पर पृथक-वास में हूं। कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को पृथक-वास में रखकर अपनी सेहत से संबंधित सभी तरह की सतर्कता बरतें।‘

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा, ‘आज सुबह जांच में मेरे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। पिछले पांच दिनों के भीतर अगर कोई भी मेरे संपर्क में आया है तो पृथक-वास में रहे और जरूरी सावधानी बरते।‘

पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत ने कहा, ‘जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हूं और हल्के-फुल्के लक्षण हैं। मैंने घर पर ही खुद को पृथक-वास में कर लिया है और सभी जरूरी सावधानियां बरत रही हूं। मैं अपने संपर्क में आए सभी लोगों से आग्रह करती हूं कि वे खुद को लोगों से पृथक करें और जल्द से जल्द से जांच करवाएं।‘

हरसिमरत के पति और अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल भी हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना काल में पहली तिमाही में चीन की अर्थव्यवस्था 18.3 प्रतिशत की दर से बढ़ी