Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महाराष्ट्र के लातूर में जनता कर्फ्यू, 2 दिन घर से बाहर नहीं निकलने की अपील

Advertiesment
हमें फॉलो करें महाराष्ट्र के लातूर में जनता कर्फ्यू, 2 दिन घर से बाहर नहीं निकलने की अपील
, गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021 (07:40 IST)
लातूर। महाराष्ट्र में लातूर के जिला प्रशासन ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के चलते 27 और 28 फरवरी को यहां ‘जनता कर्फ्यू’ लगाने का फैसला किया है।
लातूर के जिलाधिकारी पृथ्वीराज बीपी ने जनता कर्फ्यू की घोषणा करते हुए लोगों से अनुरोध किया कि वे सप्ताहांत में आपात स्थिति को छोड़ कर अन्य परिस्थितियों में अपने घरों से बाहर नहीं निकलें। उन्होंने कहा कि समूचे राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन लातूर जिला तुलनात्मक रूप से बेहतर स्थिति में है।
 
अधिकारियों ने बताया कि जिले में बुधवार को संक्रमण के 98 नए मामले सामने आने के साथ अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 25,045 पहुंच गई, जबकि अब तक महामारी से 703 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
उल्लेखनीय है कि लातूर शहर में मंगलवार को एक छात्रावास के 5 कर्मचारी और 40 छात्र कोरोना संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया था। सभी संक्रमित छात्रों और कर्मचारियों को बरशी रोड पर स्थित कोविड केंद्र में क्वारंटीन कर दिया गया। इस इलाके को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर एहतियात के तौर पर आसपास के स्कूलों को बंद कर दिया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सबसे गर्म दिन, दिल्ली में गर्मी ने तोड़ा 15 साल का रिकॉर्ड