Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एंटीबॉडी थैरेपी लेने के बाद Covid 19 के 2 बुजुर्ग मरीज संक्रमणमुक्त हुए

हमें फॉलो करें एंटीबॉडी थैरेपी लेने के बाद Covid 19 के 2 बुजुर्ग मरीज संक्रमणमुक्त हुए
, बुधवार, 9 जून 2021 (08:28 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के एक निजी अस्पताल में कोविड-19 के 2 बुजुर्ग मरीजों को 1 सप्ताह पहले 'मोनोक्लोनल एंटीबॉडी थैरेपी' दी गई थी, जो कि अब कोरोनावायरस संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। दोनों मरीजों को हृदय संबंधी दिक्कतें भी थीं। अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

 
चिकित्सा विशेषज्ञों के मुताबिक इस थैरेपी से उपचार से हल्के से मध्यम लक्षण वाले 70 फीसदी मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ती। बीएल कपूर अस्पताल में सुनिरमल घटक (70) और सुरेश कुमार त्रेहान (65) को 1 जून को एकल खुराक उपचार पद्धति के आधार पर कासिरिविमाब और इम्डेविमाब का मिश्रण दिया गया था।

webdunia
 
अस्पताल ने एक बयान में कहा कि सबसे अच्छी बात यह रही कि दोनों मरीजों का ऑक्सीजन स्तर 95 फीसदी रहा और वे कोविड-19 का लक्षण सामने आने के 3 दिन के भीतर अस्पताल आ गए थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना संकट: नए नोट छापकर क्या भारत की अर्थव्यवस्था सुधारी जा सकती है?