Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कश्मीर में corona virus के मामलों की संख्या 200 के पार

Advertiesment
हमें फॉलो करें कश्मीर में corona virus के मामलों की संख्या 200 के पार
, मंगलवार, 14 अप्रैल 2020 (13:19 IST)
श्रीनगर। कश्मीर घाटी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 200 के पार हो गई है। घाटी में इस महामारी से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को मंगलवार को 27 दिन हो गए हैं।
 
अधिकारियों ने बताया कि लोगों के एकत्र होने और गतिविधियों पर पाबंदियां लगाने के लिए सुरक्षा बलों ने घाटी के प्रमुख स्थानों पर मुख्य सड़कों को सील कर दिया है और कई स्थानों पर अवरोधक लगाए हैं। उन्होंने बताया कि केवल वैध पास के साथ ही लोगों को आवागमन की अनुमति दी जा रही है।
ALSO READ: Corona के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाना जरूरी था : उमर
इस बीच घाटी में बाजार बंद रहे और सार्वजनिक परिवहन सड़कों से नदारद रहा। केवल दवा तथा किराने की दुकानों को ही खोलने की अनुमति दी गई है। कश्मीर में शैक्षणिक संस्थान, जिम, पार्क, क्लब और रेस्तरां बंद हैं।

प्रशासन ने कहा कि चिकित्सा समेत आवश्यक सेवाओं को इन पाबंदियों से छूट दी गई है। इस केंद्रशासित प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 270 हो गई है जिनमें से कश्मीर में 222 मामले और जम्मू में 48 मामले सामने आए है। जम्मू-कश्मीर में इस महामारी से 4 मरीजों की मौत हुई है और 16 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 411, मृत्यु दर में गिरावट