Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Covid 19: देश में कोरोना के 22,220 नए मामले, 200 की मौत

हमें फॉलो करें Covid 19: देश में कोरोना के 22,220 नए मामले, 200 की मौत
, शनिवार, 12 दिसंबर 2020 (23:31 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (कोविड-19) के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। इसी क्रम में शनिवार को करीब 22,220 नए मामले सामने आए और 200 संक्रमितों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में सक्रमितों की संख्या 98.49 लाख को पार कर गई है वहीं इस वायरस से निजात पाने वालों की संख्या 93.50 लाख से अधिक हो गई है।
 
विभिन्न राज्यों से शनिवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 22,220 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 98,49,240 पहुंच गई जबकि इस अवधि में संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 93,50,056 हो गई है।
 
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस (कोविड-19) से 200 मौतें होने के साथ ही कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1,42,953 हो गई है। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात यह है कि नए मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से रिकवरी रेट में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई और अब यह करीब 94.86 फीसदी पर पहुंच गई है। देश में सक्रिय मामलों की दर 3.65 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी महज 1.45 फीसदी पर बनी हुई है।
 
सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र : कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 4259 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,76,699 तक पहुंच गई है। 
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 3,949 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 17,53,922 हो गई है तथा 80 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 48,139 हो गया है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक गिरावट के साथ 93.45 फीसदी पहुंच गई जबकि मृत्यु दर महज 2.57 प्रतिशत है। राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (कोविड-19) के मामले अब कम होते जा रहे हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या में फिर से वृद्धि दर्ज की गई।
 
स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में हुई वृद्धि : स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में भी कमी दर्ज की गई है। शनिवार को यहां सक्रिय मामले 1,303 और घटकर 17,373 रह गए। 
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में इस अवधि में 1,935 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,05,470 हो गई है जबकि 3,191 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामलों में कमी आई है और कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 5,78,116 हो गई। इसके साथ ही कोरोना रिकवरी दर 95.48 फीसदी पहुंच गई है। इस दौरान 47 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 9,981 पहुंच गया है। 
 
दिल्ली मृत्यु दर घटी : राजधानी में मृत्यु दर महज 1.65 फीसदी रह गई है। मृतकों के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर आ गई है। केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस (कोविड-19) के 5,949 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या शनिवार को 6.64 लाख पहुंच गई। इस बीच कोरोना से 32 लोगों की मौत हुई है इसके साथ राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 2,594 हो गई है। उन्होंने कहा कि इस दौरान 59,690 नमूनों का परीक्षण किया गया और परीक्षण पॉजिटिव दर 9.97 प्रतिशत है। राज्य में अब तक कुल 69,21,597 नमूने का परीक्षण किया गया है।  आंध्रप्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण के 510 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,75,025 हो गई। इस दौरान तीन और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 7,052 हो गई है। 
 
संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या बढ़ी : इस दौरान 665 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 8,62,895 हो गई है। तमिलनाडु में इसी अवधि में कोरोना संक्रमण के 1218 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,97,693 तक पहुंच गई जबकि इस वायरस से 1296 लोगों के रोगमुक्त होने के बाद इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 7,75,602 हो गई वहीं सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 10,208 रह गई। इस महामारी से अभी तक राज्य में 11,883 लोगों की मौत हो गई। 
कोरोना संक्रमण के मामले में भारत अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कृषि कानूनों के समर्थन में किसानों का समूह नरेंद्र सिंह तोमर से मिला, निरस्त किए जाने पर प्रदर्शन की धमकी दी