Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

MP में 24 घंटे में कोरोना के 23 मामले, इंदौर में ओमिक्रॉन का संदेह, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे गए

हमें फॉलो करें MP में 24 घंटे में कोरोना के 23 मामले, इंदौर में ओमिक्रॉन का संदेह, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे गए

विशेष प्रतिनिधि

, मंगलवार, 21 दिसंबर 2021 (12:25 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में ओमिक्रॉन वैरिएंट का खतरा बढ़ गया है। इंदौर में नाइजीरिया से लौटे दो संदिग्ध के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे गए हैं। दरअसल दोनों ही संदिग्धों में वायरस में म्यूटेंट पाए जाने की बात सामने आई है। जिन संक्रमित मरीजों के सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे गए है वह पूरी तरह स्वस्थ है और एमआर टीबी अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके है।

सरकार के प्रवक्ता और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक में प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 23 नए केस आए हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण दर 0.04 फीसदी और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है। इंदौर में दो संदिग्ध सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेज गए हैं।

प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लॉट से लेकर बेड की तैयारियों को लेकर सरकार ने पूरी तरह जुटी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले ही अलर्ट जारी करते हुए ऐसे जिले को सतर्क रहने के साथ सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए है।
 
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से लड़ने के लिए सरकार ने वैक्सीन से लेकर अस्पतालों में ऑक्सीजन और तमाम जरूरी दवाइयों की सप्लाई और स्टॉक शुरू कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को राज्य सभा में जानकारी दी कि देश में अब तक 88% लोगों को वैक्सीन की पहली और 58% लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। फिलहाल हर महीने 31 करोड़ डोज का उत्पादन हो रहा है जिसे अगले दो महीनों में बढ़ाकर 45 करोड़ डोज किया जाएगा। इसके साथ ही राज्यों को दवाइयों और ऑक्सीजन का बफर स्टॉक पहुंचाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लिंचिंग पर बवाल, राहुल को भाजपा का जवाब, कांग्रेस राज में इन घटनाओं में मारे गए थे 100 से ज्यादा लोग