भोपाल। बर्फीली हवाओं के चलते मध्यप्रदेश में सर्दी का सितम लगातार रहा है। आज भी कई स्थानों पर रात्रि पारा 1 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया जिसके चलते ठिठुरन बनी रही। पर्यटन नगरी पचमढ़ी में आलम यह रहा कि वहां रात्रि का पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. पीके साहा ने यहां बताया कि पहाड़ों से लगातार आ रहीं सर्द हवाओं ने समूचे प्रदेश को कंपकंपा दिया है। उमरिया और छतरपुर जिले के नौगांव में रात्रि का पारा 1 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया जबकि पर्यटन स्थल पचमढ़ी में आलम यह रहा कि यहां रात्रि का पारा गिरकर शून्य से नीचे माइनस 1 डिग्री पर पहुंच गया। इन स्थानों पर ओस की बूंदें जमने की भी सूचनाएं आई हैं।
इसी प्रकार ग्वालियर में पारा 1.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा खजुराहो में 2.0 रायसेन में 2.2, मंडला में 2.8, भोपाल में 3.4 दतिया में 3.6, गुना में 4.4 शाजापुर में 4.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है। वहीं प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी कड़ाके की ठंड का सितम जारी है। उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरा भी छाया रहा।
वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. साहा ने बताया कि कंपकंपाने वाली ठंड का सितम अभी 2 दिन तक और जारी रह सकता है। उन्होंने की 22 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पारा में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है, वहीं उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे क्षेत्रों में कोहरा का भी प्रभाव रह सकता है।
राजधानी भोपाल तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में ठिठुरन बनी रही। पिछले 2 दिनों से पड़ रही इस कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। यहां रात्रि का तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जो इस सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान है। अभी 2 दिन तक यहां ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है।